चुरूताजा खबर

व्यास परिवार ने सिंजारे भी किये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ऑन लाइन

लॉक डाउन की पालना में

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विश्वव्यापी महामारी कोरोना के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा के बाद जहां कई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द हो गये हैं वहीं कुछ कार्यक्रम ऑन लाइन भी उत्साहपूर्वक सम्पादित किये जा रहे हैं , ऐसा ही एक उदाहरण रतनगढ़ में देखने को मिला जहां प्रधानाचार्य संदीप व्यास के घर पर उनके सुपुत्र नवीन की मंगेतर जोधपुर निवासी दीक्षा के सिंजारे की परम्परागत रस्म मोबाइल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई । नवीन के ताऊजी और ताईजी यह रस्म ट्रेन से जोधपुर जाकर करने वाले थे पर ट्रेन रद्द होने व घर से बाहर नहीं निकलने के निर्देशों की पालना में उन्होंने यह कार्य करने के लिए आज बुधवार सुबह घर में ही चौकी पर मोबाइल सजाकर दीक्षा को ऑन लाइन बुलाया और प्रतीकात्मक रूप से सिंजारे का सामान भेंट किया । नवीन की दादीजी कमला देवी ने भी इस अभिनव रस्म के दौरान दीक्षा को श्रृंगार पेटी भेंट कर प्रसन्नता प्रकट की । इस तकनीक की मदद से गौहाटी में बैठी नवीन की बहिन रूचिका तथा दीक्षा की मम्मी उषादेवी व पिता राजेन्द्र शर्मा ने भी आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज की। परिवारजनों को घर से बाहर भी नहीं जाना पड़ा और सिंजारे भी हो गये ।

Related Articles

Back to top button