अपराधझुंझुनूताजा खबर

वाहन चोरी के दो प्रकरणों में आरोपी गिरफ्तार

दो मोटरसाईकिल बरामद

झुंझुनू, जिला हाजा की पुलिस प्राथमिकता चोरी एंव नकबजनी के अपराधों में अधिक से अधिक बरामदगी व चालानी प्रतिशत तथा संगठित अपराधों की रोकथाम के क्रम मे पुलिस अधीक्षक गौरव यादव आईपीएस के आदेशानुसार लोकेन्द्र दादरवाल के निकट सूपरविजन थाना हाजा से वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करने हेतु गोपाल सिंह ढाका पु.नि. के नेतृत्व श्रवण कुमार उ.नि., धर्मपाल एचसी नं. 2580, आनन्द कानि नं. 225, प्रवीण कानि नं. 374, संदीप कानि. 1346 की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये तथा मुखबीर मामुर किये गये। दौराने तलाश जरिये मुखबीर सूचना मिली कि बीरबल बाजार के पास दो व्यक्ति जो सोनु कुमार पुत्र राजपाल सिंह जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी खारिया थाना मलसीसर व नटराज सिंह पुत्र घनश्याम सिंह जाति रावणा राजपूत उम्र 19 साल निवासी इस्माईलपुर थाना मंड्रेला झुंझुनू खड़े है जो वाहन चोर हो सकते है । इस ईतला पर गठित टीम द्वारा दोनों संदिग्धों को दस्तायाब कर कठोरता से पुछताछ की तो उक्त दोनों व्यक्तियों ने थाना ईलाका क्षेत्र से पृथक पृथक दो मोटर साइकिल चोरी करना कबुल किया। आरोपी सोनू कुमार पुत्र राजपाल सिंह जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी खारिया थाना मलसीसर ने 23.01.2020 को कुल्हरि होटल के सामने से चोरी हुई मोटर साइकिल नम्बर आरजे 18 एसवी 4280 चोरी करने की वारदात कबुल की तथा आरोपी नटराज सिंह पुत्र घनश्याम सिंह जाति रावणा राजपूत उम्र 19 साल निवासी इस्माईलपुर थाना मंड्रेला 23.01.2020 को धन्वंतरि अस्पताल के पास चोरी हुई मोटर साइकिल नं. आरजे 23 एसई 6348 की वारदात कबुल की।

Related Articles

Back to top button