ताजा खबरसीकर

जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

17 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर 17 दिसंबर 2024 को ग्राम दादिया वाटिका, जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने वाले आमजन व लाभार्थियों को ले जाने एवं वापस लाने के लिए तैयारियों की समीक्षा कर नगर परिषद आयुक्त को बाहर से आने वाले कार्मिकों के लिए आवास की व्यवस्थाएं करने, वाहनों के रवानगी स्थल पर पानी तथा अस्थाई शौचालय, फायर टेण्डर, फायर बिग्रेड की व्यवस्थाएं रखने के साथ ही वाहनों में पानी की व्यवस्था करने के साथ ही संसाधनों को एक्टिव रखने, जलदाय विभाग को चेक पोस्टों पर पानी के टेंकर खडे करने, चिकित्सा विभाग को 6 चैक पोस्ट पर मेडिकल टीम गठित कर कार्मिकों की नियुुक्ति करने, बसों में दवाइयाँ व मेडिकल किट उपलब्ध करवाने के साथ ही ठहराव स्थल पर चिकित्सा उपचार की पर्याप्त व्यवस्था करने, एक नर्सिग स्टाफ की बस में डयूटी लगाने तथा विद्युत विभाग को 17 दिसम्बर को सुबह 4 बजे से 7 बजे तक सम्पूर्ण जिले में विद्युत की सूचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने वाले आमजन व लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे, इसलिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नियंत्रण कक्ष के प्रभारी एसीएम कुणाल राहड को नियंत्रण कक्ष को 24 घण्टे प्रभावी रखने के साथ ही नियंत्रण कक्ष में आने वाली कॉल का संबंधित कार्मिकों के द्वारा संतोषजनक जवाब देने, नियंत्रण कक्ष में सिविल डिफेंस के 20 कार्मिकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि, उद्यान, पशुपालन, रोजगार विभाग, राजीविका, आईसीडीएस विभागों के लाभार्थियों की राज्य स्तरीय समारोह में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, एडीएम शहर भावना शर्मा, अतिरिक्त सहायक कलेक्टर मुख्यालय कुणाल राहड़, सीकर उपखण्ड अधिकारी निखिल कुमार, यूआईटी सचिव जेपी गोड़, सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह, सहायक निदेशक पूरणमल,नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित बैठक से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button