झुंझुनूताजा खबर

डूंगरपुर के पूर्व नगर परिषद सभापति एवं लोक अदालत द्वारा नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता का किया स्वागत

झुंझुनू शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य जन की ओर से

झुंझुनूं, स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर, डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति, एनएसएससी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भारत सरकार के सदस्य एवं लोक अदालत द्वारा नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता के नवलगढ़, झुंझुनूं, मंडावा में निकाय अधिकारियों की बैठक के लिए दो दिवसीय झुंझुनूं दौरे पर रोड नंबर एक स्थित खेतान सदन में मंगलवार प्रातः 10 बजे झुंझुनू शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य जन की ओर से माल्यार्पण के साथ साफा एवं दुपट्टा ओढाकर प्रतीक चिन्ह भेटंकर स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत अभिनंदन करने वालों में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था से डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सुनील तुलस्यान, सीए पवन केडिया, अग्रवाल समाज से राजेश केजडीवाल, कैलाश चंद्र सिंघानिया, राकेश टेकडीवाल, श्री गोपाल गौशाला से प्रमोद खंडेलिया, नेमी अग्रवाल, लायंस क्लब झुंझुनू से अमरनाथ जांगिड़, शिवकुमार जांगिड़, नरेंद्र व्यास, किशन लाल जांगिड़ एवं लियो राहुल जांगिड़, चुना चौक विकास समिति से शिवचरण पुरोहित, खेतान परिवार से केसरदेव खेतान, पुष्कर खेतान एवं शुभम खेतान सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। श्रीमान केके गुप्ता ने अपनी ओर से आए हुए सभी गणमान्य जन को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में प्रकाशित पत्रिका एवं प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए तथा लायंस क्लब झुंझुनू की ओर से अमरनाथ जांगिड़ ने उन्हें लॉयन पिन लगायी।

इस अवसर पर गुप्ता ने बताया कि गत दिनों उन्हे स्थायी लोक अदालत ने झुंझुनूं नगर परिषद समेत मंडावा और नवलगढ़ के लिए न्याय मित्र बनाया गया था। गुप्ता वे इसी क्रम में झुंझनु नगर परिसद, नवलगढ़ में नगर पालिका तथा मंडावा मे अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता, सौंदर्यकरण, कस्बों में ट्रेफिक जाम तथा आवारा पशुओं की जाम की व्यवस्था से निजात दिलाने जैसे कई बिंदुओं को लेकर चर्चा के लिए आये है। गुप्ता ने बताया कि स्थायी लोक अदालत ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। वे बखूबी उसे निभाएंगे। उन्होंने कहा कि झुंझुनू में विभिन्न कार्यों के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालयों की दिन में चार बार सफाई व्यवस्था, प्लॉस्टिक पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाना, श्मशान घाट की व्यवस्थित सफाई एवं लाईट व्यवस्था, स्कूलों में बच्चों की स्वच्छता जागरूकता की रैलियाँ निकालना, स्वच्छता, पर्यावरण एवं जल संचय व जल संरक्षण के होर्डिंग्स व बैनर लगाना और कचरा यार्ड को स्वच्छ बनाना आदि कार्यों को वे प्रमुखता से करवाएंगे ।

Related Articles

Back to top button