64वी. राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप 2021
झुंझुनू, 64वी. राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप 2021नई दिल्ली व भोपाल में खेली गई । ज़िसमे 3000 से भी अधिक शूटरो ने भाग लिया , इसमे सौरभ चौधरी, मनु भाकर, दिव्यांश सिंह पंवार जैसे सभी ओलंपिक ओर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खेले | थार शूटिंग खेल अकादमी, पिलानी के 21 निशानेबाज खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्पर्धा में राजस्थान प्रदेश टीम की ओर से अपना प्रतिनिधित्व करते हुये 6 निशानेबाजों का इंडिया टीम की ट्रायल्स मे चयन हुआ इन निशानेबाजों ने राजस्थान के साथ-साथ पिलानी का नाम भी रोशन किया। इन सभी खिलाड़ियों का मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ अंशुमान दलवी बिट्स पिलानी व विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद सीएम भार्गव के द्वारा स्वागत किया गया कार्यक्रम मे एक्स.आर्मी कोच नरेन्द्र डूडी, नेहा, सचिन शर्मा व अन्य भी मोजुद थे। डॉ दलवी द्वारा अर्जुन,पृथ्वीराज चौहान ओर शिवाजी की निशानबाज़ी को याद करते हुये शूटरो को मोटिवेट किया व बताया सभी बच्चो की मेहनत काबिले तारीफ है जो शिक्षा के साथ साथ शूटिंग में भी अपनी रुचि दिखा रहे है अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रथम वर्ष में ही भारतीय टीम की ट्रायल मे चयन हुये। धर्मेंद्र डूडी अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणित कोच ने बताया कि टीम के शूटर पिछले दो हफ्ते से डेंगू ग्रसित थे लेकिन उनके होसलों की उड़ान ,जोश और जज्बे से भरी होने के करण जल्दी ही रिकवरी कर नेशनल चैंपियनशिप में अपने सभी इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन का परिचय दिया है। टीम इंडिया ट्रायल मे चयनित खिलाडियों की सूची इस प्रकार है पिस्टल मे 1लोकेश सिहाग ,2रोहित स्योराण,3रितिक साहारण, 4हर्षिल शर्मा ,5अक्षय जाखड ,राइफल शूटर 6अमित स्वामी। चयनित निशानेबाज़ खिलाडीयो ने बताया की हमें तरासने में सबसे बड़ा हाथ माता-पिता, कोच साब और शिक्षक का है ओर ये जीत इन सभी को समर्पित है।