सांसद राहुल कस्वां की केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पियूष गोयल से मुलाकात
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पियूष गोयल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। सांसद कस्वां ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि लोकसभा क्षेत्र चूरू में प्रत्येक वर्ष गेहूं की बेहतरीन फसल का उत्पादन किया जा रहा हैं | इस वर्ष भी अकेले चूरू जिल में लगभग 44 हजार हेक्टयेर जमीन पर गेहूं की बुवाई की गई और लगभग 85 हजार टन गेहूं का उत्पादन इस वर्ष हुआ है| भारत सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए प्रत्येक वर्ष समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जाती हैं, लेकिन इतना अधिक उत्पादन होने के बावजूद भी चूरू लोकसभा क्षेत्र में गेहूं का कोई भी खरीद केंद्र नहीं खोला जा रहा है, जिसकी वजह से किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। चूरू जिले में प्रति माह लगभग 1.30 लाख क्विंटल गेहूं की डिमांड रहती है, जो की राशन की दुकानों के माध्यम से गरीब जन को दिया जा रहा है। राशन की दुकानों हेतु सम्पूर्ण गेहूं FCI के द्वारा हरियाणा से लेकर राशन की दुकानों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है| अगर चूरू लोकसभा क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जाती हैं तो इसकी अधिकतर मांग इस क्षेत्र के उत्पादन से ही पूरी की जा सकती है| उपरोक्त तथ्यों के आधार पर सांसद कस्वां ने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि FCI के द्वारा आगामी फसल के समय चूरू लोकसभा क्षेत्र में गेहूं की फसल हेतु समर्थन मूल्य पर खरीद किये जाने हेतु खरीद केंद्र खुलवाए जावे।