एक वर्ष से सरकार नहीं सुन रही पुकार तो बेरोजगारों ने अजय माकन के समक्ष लगाई गुहार
रीट भर्ती 2016 से जुड़ा मामला, माकन की सार्थक पहल के चलते हुई थी एसएलपी वापसी
विज्ञान-गणित व अंग्रेजी के करीब 678 पद छः वर्ष से पड़े हैं रिक्त
जयपुर, अध्यापक भर्ती रीट भर्ती 2016 को पूर्ण करने का मुद्दा पुनः जोर पकड़ रहा है | प्रदेश के करीब 40 विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखने व पीड़ित बेरोजगारों द्वारा लगातार उच्च अधिकारियों व विभाग के मंत्री को अवगत करवाने के बाद भी सरकार के स्तर पर मामले में चल रही बेरुखी से परेशान बेरोजगार अभ्यर्थियों ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय नेता अजय माकन को लिखित में पूरे मामले से अवगत करवाया | पीसीसी कार्यालय जयपुर में तथ्यात्मक लिखित ज्ञापन सौंपते हुए पीड़ित अभ्यर्थियों ने प्रभारी अजय माकन से मांग की कि उक्त मामले में उनकी सार्थक पहल से राजस्थान सरकार ने गत वर्ष जून में सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापिस लेते हुए इस भर्ती को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू की थी | लेकिन भर्ती की नोडल एजेंसी शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने चयनसूची तैयार करते समय बिना पात्रता सत्यापन के ही अंग्रेजी व विज्ञान-गणित विषय की अस्थायी चयनसूची जारी कर दी थी | जिससे ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले आधे अपात्र अभ्यर्थी भी इन सूचियों में चयनित हो गए थे और करीब 678 वास्तविक पात्र अभ्यर्थी चयन से वँचित रह गए हैं | हालांकि इन रिक्त 678 पदों को भरने के लिए निदेशालय ने सरकार से अनुमति मांगी हुई है | लेकिन सचिवालय स्तर के कुछ नौकरशाह फाइल को दबाकर बैठ गए हैं | इस प्रकार यह भर्ती पुनः लटक गई है | इससे एक ओर जहाँ वास्तविक पात्र अभ्यर्थी नियुक्ति से वँचित हैं वहीं एसएलपी वापसी का सरकार का बेरोजगार हितैषी कदम भी सार्थक नहीं हो पाया है | वर्षों से पीड़ित इन बेरोजगारों के हित में नयी चयनसूची जारी करने हेतु प्रदेश के करीब 40 विधायक मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिख चुके हैं |
मिला सकारात्मक आश्वासन : पार्टी प्रभारी अजय माकन ने पीड़ित अभ्यर्थियों को आश्वत करते हुए इस मामले से सरकार को अवगत करवाकर सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया है | ज्ञापन सौंपने वाले पीड़ित अभ्यर्थियों में अजय सहू,राजीव शर्मा,रिछपाल चौधरी, पुरुषोतम कुमावत,रवि वर्मा सहित दर्जनों बेरोजगार अभ्यर्थी शामिल थे |