रतनपुरा के शहीद शमशेर सिंह राआउमा विद्यालय में
चूरू, रतनपुरा के शहीद शमशेर सिंह राआउमा विद्यालय में सोमवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में रतनपुरा में वाषिकोत्सव में भामाशाहों एवं होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि राज्य सरकार के प्रदेश के शैक्षणिक विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। बड़ी संख्या में स्कूल एवं कॉलेज खोले जा रहे हैं तथा विद्यालयों में संसाधनों का सुदृढीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढाई के दौरान किसी प्रकार की संसाधनों की दिक्कत नहीं रहनी चाहिए। क्षेत्र के विद्यालयों के विकास के लिए वे सदैव तैयार हैं, उनकी ओर से किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। विधायक बुडानिया ने विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाने, वि़द्यालय मैदान में ट्रेक बनवाने, गांव में अंगे्रजी माध्यम (महात्मा गांधी) विद्यालय खोलने, अम्बेडकर सामुदायिक भवन व पीएचसी खुलवाने का आश्सवान दिया।
सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने कहा कि वर्तमान समय शिक्षा और तकनीक का है। ग्रामीणों को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवानी चाहिए। बालिका शिक्षा को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राजगढ़ सीबीईओ दीवान सिंह ने राज्य सरकार की ओर से विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में भामाशाहों, पूर्व सफल विद्यार्थियों, जन प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्था प्रधान अनिता पूनियां व विद्यालय स्टॉफ ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सुरेन्द्र राठौड़ मिठड़ी, पूर्व सरपंच राजकुमार बेनीवाल, सरपंच शीशराम पूनियां, पंचायत समिति सदस्य अनिता, झाबरमल व रतनपुरा के पूर्व सरपंच सोहनलाल सहारण, मोहर सिंह धींधवाल व ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रणवीर धींधवाल ने किया।