सरदारशहर । पंचायत समिति क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 के हुए उपचुनाव के मतदान के बाद कयास जोरों पर है। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा यहां विधायक एवं पूर्व विधायक आवास पर भी समर्थकों का जमघट अब मतदान के बाद देखा जा रहा है, जो अपने चुनावी क्षेत्र में मतदान के दौरान सक्रिय रहे।
पंचायत समिति के ब्लाक वार्ड 2 भाजपा प्रत्याशी पूर्व उप प्रधान सुखराम बाना की मृत्यु हो जाने से रिक्त शीट पर मंगलवार को हुए उप चुनाव के मद्देनजर तीन पंचायतों में शामिल बायला, सोनपाल सर कीकासर , रंगाई सर, पूनूसर आदि आधा दर्जन गांवों में दिन भर गहमागहमी दिखाई दे रही थी शहर में भी मतदान के बाद अब परिणामों के कयास लगाने शुरू हो गए हैं। विधायक भंवरलाल शर्मा एवं पूर्व विधायक अशोक पींचा के निवास स्थान पर क्रमशः कांग्रेस व भाजपा के समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। विधायक निवास पर कांग्रेस नेता सुरेश तिवारी ने बताया कि भाजपा के द्वारा वर्तमान में पंचायत समिति में बहुमत होते हुए भी नगण्य विकास कार्य कराए गए।
अशोक पींचा के निवास पर सोनपालसर के रमेश शर्मा ने कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल को विफल बताते हुए भाजपा की जीत निश्चित बताई। सट्टा बाजार के हिसाब से भी कथित रूप से भाजपा की जीत के प्रति लोग आश्वस्त हैं, क्योंकि बाजार में न तो कोई भाव मिल रहे हैं और न ही कांग्रेस की जीत का कोई खाईवाल दिख रहा है। सट्टा बाजार के अनुसार कोई अप्रत्याशित परिणाम आने पर ही कांग्रेस की जीत होगी, वो भी सौ पचास वोटों से। जबकि भाजपा उम्मीदवार की जीत बाजार में एक हजार मतों की मानी जा रही है। पर भाजपा की ओर से उप चुनाव की कमान राजेंद्र राठौड़, अशोक पींचा आदि द्वारा संभालने एवं पूर्व पस सदस्य दिवंगत उपप्रधान का भतीजा प्रत्याशी होने से सहानुभूति लहर के बावजूद आर एलपी के जाट उम्मीदवार ही मैदान में होने से भाजपा के नुक़सान की भी आशंका जताई जा रही है, साथ ही वर्तमान में भाजपा के प्रधान से लोगों की नाखुशी भी इसमें सहायक हो सकती है। उधर कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व प्रधान रामकुमार से भी ग्रामीणों की नाराज़गी अब कांग्रेस के लिए कोढ़ में खाज का काम कर सकती हैं। वैसे बसपा के उम्मीदवार द्वारा भी मत खींचे जाएंगे पर कांग्रेस की तरफ से इंद्राज खीचड़, भूमि विकास के चेयरमैन ईश्वर डूडी आदि वरिष्ठ कांग्रेसी जाट नेताओं द्वारा किया गया चुनाव प्रचार कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्लस पॉइंट साबित हो सकता है ।