तारानगर विधायक बुडानिया ने श्याम पांडिया में किया विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं अवलोकन
कहा- दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर उभरेगा श्याम पांडिया, ग्रामीणों के सुने अभाव अभियोग
चूरू, राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार जिले के पौराणिक महत्व के स्थल श्याम पांडिया में लव कुश वाटिका के विकास अंतर्गत विभिन्न कार्यो का शिलान्यास शनिवार को विधायक नरेंद्र बुडानिया ने किया। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे कार्यों का अवलोकन किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।कार्यक्रम में मौजूद विशाल जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक बुडानिया ने कहा कि पिछले चार साल में तारानगर में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और वे आगे भी विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सरपंच कमला ज्याणी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि नहर रकबे के विस्तार ने तारानगर में खुशहाली की नींव रख दी है। इसके अलावा तारानगर के ट्रॉमा सेंटर, आयुर्वेद कॉलेज, क्षेत्र में बड़ी संख्या के सड़कों के कार्य, सीनियर स्कूलों की स्थापना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, महिलाओं के लिए पीजी कॉलेज, तारानगर में नेचर पार्क और पीने के पानी के लिए 340 करोड़ जैसे अनेक कार्य हैं जिन्होंने तारानगर क्षेत्र की तस्वीर बदल कर रख दी है। आज तारानगर प्रदेश के अग्रणी स्थानों में शुमार हो गया है। आने वाले दिनों में और अधिक संख्या में विकास कार्य होंगे तथा लोगों की सुख समृद्धि और सुविधाएं बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि दस हजार हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई सुविधा विस्तार के लिए भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
बुडानिया ने अपने 42 साल के राजनैतिक जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके पिता ने राजनैतिक जीवन के आरंभ में यह कहा था कि अपने पास आने वाले व्यक्ति को कभी निराश मत लौटाना और मैंने अपने जीवन में सदैव यही प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन और विकास उनका एजेंडा है और वे इसी दिशा में सदैव एक सेवक की तरह काम करते रहेंगे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी राजेन्द्र सिंह और सानिवि एसई शिशपाल सिंह की बेहतर कार्य के लिए सराहना की और कहा कि लव कुश वाटिका के विकास और अन्य कार्यो के बाद श्याम पांडिया दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर उभरेगा। पंचायत समिति सदस्य मोहर सिंह ज्याणी द्वारा ध्यान आकर्षित कराए जाने पर विधायक बुडानिया ने घोषणा करते हुए कहा कि वे अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करके यहां जो भी आवश्यक होंगे, वे विकास कार्य करवाएंगे।
प्रधान संजय कस्वां ने अपने सम्बोधन में कहा कि गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों समेत सभी तबकों के उत्थान के लिए काम करने वाले विधायक नरेंद्र बुडानिया को जनता का अपार समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि नहर विस्तार से क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि आएगी और लोगों को भरपूर रोजगार मिलेगा। पंजाब और गंगानगर की तरह लोग तारानगर क्षेत्र का उदाहरण देंगे। उन्होंने कहा कि श्याम पांडिया में विकास के कार्य सतत चलते रहेंगे और यहां करनी बन्द नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर यह संकल्प लेना है कि तारानगर क्षेत्र कैसे हर क्षेत्र में प्रगति कर सकता है और इसके लिए विधायक नरेंद्र बुडानिया से बेहतर कोई नेतृत्व नहीं मिल सकता।
पंचायत समिति सदस्य मोहर सिंह ज्याणी ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों और आवश्यकताओं पर चर्चा करते हुए बुडानिया को विकास पुरुष बताया और कहा कि इनसे बेहतर और संवेदनशील कोई नेता हो नहीं सकता। ज्याणी ने कहा कि बुडानिया तारानगर की जनता के लिए पूरी तरह समर्पित हैं और हर वक्त अपनी जनता के हित की बात सोचते हैं। वन विभाग के अधिकरियों ने बताया कि श्याम पांडिया में बजट घोषणा के अनुसार इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए दो करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में तारानगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बानो, पूर्व अध्यक्ष जसवंत स्वामी, सुरेंद्र सहारण गाजुवास, सरपंच फोरम अध्यक्ष दर्शना मेघवाल जयचंद शर्मा, पुष्कर दत्त इंदौरिया, हरिसिंह बेनीवाल, किशन सींवर, द्रौपदी मेघवाल, जिप सदस्य विमला कालवा, कर्मचंद नैण, राजकुमार बेनीवाल, कृष्ण सहारण, बाबू खां जोइया, देवीलाल भाखर, प्रेमसिंह गौड़, सांवर मल प्रजापत, नौरंग राम सुथार, शिशपाल गोस्वामी, भंवरू खां, जयसिंह सैनी, जयसिंह मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, हरदत्त सहारण, जगदीश धरावर आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए बुडानिया के विकास कार्यों में योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से विधायक बुडानिया, प्रधान कस्वा, पंचायत समिति सदस्य मोहर सिंह ज्याणी का जोरदार अभिनंदन किया।
विधायक बुडानिया, प्रधान कस्वां ने इस दौरान लव कुश वाटिका के मुख्य प्रवेश द्वार, गोजिबो हट कार्य, जोहड़ के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार, व्यू पॉइंट निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग कार्य, सुलभ कॉम्प्लेक्स, सीढ़ियों का सौंदर्यीकरण एवं नई सीढ़ियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का संचालन लीलाधर जोशी ने किया। इस दौरान विधायक बुडानिया ने ग्रामीणों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से प्रकाशित प्रचार साहित्य के बैग प्रदान किये। आमजन को प्रचार साहित्य वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप वन संरक्षक सविता दहिया, सीईओ पीआर मीणा, एसडीएम सुभाष चंद्र, तहसीलदार, बीडीओ संत कुमार मीणा, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, पुलिस उप अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।