अपराधताजा खबरनीमकाथाना

ससुराल पक्ष के द्वारा मारपीट व प्रताड़ित करने पर महिला को किया गया रेस्क्यू

झुंझुनूं, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर ( कैथल ) हरियाणा निवासी महिला के द्वारा एक परिवाद पेश किया गया है कि मेरी पुत्री का विवाह नवम्बर 2020 को खेतड़ी निवासी ऋतुराज के साथ सम्पन्न हुआ था तथा शादी के बाद से ही ससुराल वाले मेरी पुत्री के साथ दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है तथा उसके साथ मारपीट करते है। दिनांक 17 सितम्बर को मेरी पुत्री ने रात्री में फोन किया कि मेरे सुसराल वाले मेरे व बच्चे के साथ मारपीट कर रहे है व प्रार्थिया की पुत्री से ससुराल वाले फोन भी बात नहीं करवा रहे । प्रार्थिया के द्वारा महिला सुरक्षा केन्द्र की काउंसलर राकेश कुमारी को आपबीती बताई। काउंसलर के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया इस संबंध में राजेन्द्र सिंह शेखावत सरक्षण अधिकारी, महिला अधिकारिता, झुन्झुनूं के निर्देश में महिला को रेस्क्यू करने के लिए थानाधिकारी खेतड़ी के सहयोग से टीम गठित करते हुए प्रार्थिया की पुत्री के ससुराल पहुंचे जहां से प्रार्थिया की पुत्री को देर रात्री में सकुशल रेस्क्यू कर थाने लेकर आऐ तथा पीड़िता ने बताया की उसके साथ 3-4 दिनों से मारपीट की जा रही थी तथा थानाधिकारी खेतड़ी के द्वारा पीड़िता की सुरक्षा को देखते हुए उसके परिवारजन को सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button