ज्ञापन भी सौंपा
खंडेला, [आशीष टेलर ] सोमवार को खंडेला बचाओ पानी लाओ अभियान के तहत आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष एडवोकेट गोकुल चंद गोदारा के नेतृत्व में विधानसभा खण्डेला निकटवर्ती ग्राम दायरा व मेहरो की ढाणी के वार्ड1और 2 घटेश्वर की महिलाओं ने उपखंड कार्यालय खंडेला पर मटके लेकर प्रदर्शन किया। गोकुल चंद गोदारा ने बताया कि इन वार्डों में कई वर्षों पूर्व सड़क बनने पर नल कनेक्शन काट दिए गए थे, पानी की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी। कटे हुए कनेक्शनों के जलदाय विभाग बिल भेज रहा था, फरवरी 2022 तक किसी को 20,000, किसी को 8000तो किसी को 15000 का बिल आया। उपभोक्ताओं कहा कि पानी नहीं आया तो बिल क्यों जमा कराएं। अब नई लाइन बिछाई गई है जिसमें पुराने उपभोक्ताओं का कनेक्शन जोड़ने के लिए ₹610 फीस जलदाय विभाग मांग रहा है। इस पर उपखंड अधिकारी ने आश्वाशन दिया है कि पुराने बिल माफ कर दिए जाएंगे। पुराने उपभोक्ताओं का कनेक्शन दोबारा जोड़ने पर 610 की फीस भी नहीं लगेगी।