झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी मे श्रावण मांह के उपलक्ष में श्रावण री तीज कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय स्टाफ की महिला फैकल्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रेमलता टीबड़ेवाला थी अध्यक्षता डॉ. मधु गुप्ता ने की इस अवसर पर डॉ.गुप्ता ने कहा कि आज के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की परिकल्पना आज की नहीं है बल्कि पूर्व से चलती आ रही है उन्होंने कहा कि सावन री तीज कार्यक्रम हिंदू धर्म का प्रमुख त्यौहार है जो शिव एवं पार्वती की तरह निश्चल प्रेम करना सीखाता है इस त्यौहार की मान्यता है कि माता पार्वती को उनकी सखियों ने अपने प्रेम को पाने के लिए सही राह दिखाई थी। ठीक इसी तरह यह तीज का त्यौहार सखियों के महत्व को भी परिलक्षित करता है डॉ गुप्ता ने कहा कि त्यौहार का मतलब खुशियां बांटना और खुशियां बटोरना है जेजेटी यूनिवर्सिटी में समय-समय पर ऐसे त्योहार लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किए जाते हैं अंत में मैडम गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा आयोजित था और इसका सफल हो जाना महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है इस अवसर पर मिस यूनिवर्स अदिति एस दुबे को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिससे समाज में एक संदेश मिलता रहे विशिष्ट अतिथि मुंबई से आई डॉ.स्वाति देसाई मौजूद रही कार्यक्रम में एकल नृत्य सामूहिक नृत्य गायन व विभिन्न तरह के गेम भी कराए गए इस कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वल कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके बाद डॉ अनंनता और डॉ. अंजना शर्मा द्वारा ईश्वर की वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ डॉ. कंचन द्वारा लोकगीत की प्रस्तुति दी गई वही डॉ. अंशु शर्मा ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया,निकिता ,गीतांजलि द्वारा भी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई इसके बाद मंजरी मिश्रा ने गीत सुना कर तालियां बटोरी डॉ विनीता, भावना, पिंकी, संगीता, द्वारा भी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई डॉ. सुशील दुबे डॉ.विद्या वासिनी द्वारा कविता प्रस्तुत की गई इस कार्यक्रम में सोनीका , डॉ. अनंनता डॉ. सविता सांगवान राजवंती एवं डा.नाजिया हुसैन ,आरती पवार आदि ने भी नृत्य व कविताएं प्रस्तुत कर उपस्थित महिलाओं का भरपूर मनोरंजन किया कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए रैंप वॉक की प्रस्तुति भी रखी गई कार्यक्रम का संचालन डा.नाजिया हुसैन तथा डॉ. आरती पवार ने किया।