चुरूताजा खबर

डीजीपी से मिलीं महिला आयोग अध्यक्ष, महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों पर चर्चा

जयपुर पुलिस मुख्यालय में

चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने मंगलवार को जयपुर पुलिस मुख्यालय में राज्य के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर से मुलाकात की और महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों पर चर्चा की। इस दौरान रेहाना रियाज ने राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली में आ रहे सुधार की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास की अवधारणा पर पुलिस बेहतर काम कर रही है और राज्य सरकार द्वारा की गई अनिवार्य अपराध की व्यवस्था के बाद अपराध में गिरावट आ रही है। उन्होंने महानिदेशक से कहा कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में विशेष प्राथमिकता देकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी दोषी कानून से बच नहीं पाए। करीब एक घंटे तक हुई इस मुलाकात में लाठर ने महिलाओं से जुड़े प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही एवं जांच का भरोसा दिलाया और विभिन्न प्रकरणों में की जा रही कार्यवाही से भी अवगत करवाया।

Related Articles

Back to top button