चुरूताजा खबर

धर्म एवम परोपकार के भाव से किया गया कार्य मनुष्य जीवन को सफल बनाता है – विधायक अभिनेश महर्षि

पुलिस लैबोरेट्री जयपुर में कार्यरत अधिकारी स्व. विजय मुद्गल की पूण्य तिथि के अवसर पर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मनुष्य जीवन में सेवा का बहुत बड़ा महत्व है | धर्म एवम परोपकार के भाव से किया गया कार्य मनुष्य जीवन को सफल बनाता है | और जीवन पर्यन्त सेवाकार्यों में लिप्त रहने वाले व्यक्ति के देहवासन के बाद उसकी पूण्यतिथि पर किया गया सेवाकार्य उसके लिए सबसे बड़ी श्रद्रांजलि है | उक्त उदगार क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने पुलिस लैबोरेट्री जयपुर में कार्यरत अधिकारी स्व. विजय मुद्गल की पूण्य तिथि के अवसर पर रतनगढ़ के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय संख्या -2 में आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये | विधायक महर्षि ने कहा कि ऐसे महामना की स्मृति में किया गया सेवा कार्य उनकी यादों को चिर स्थाई बनाता है जो कि सर्वसमाज एवम उनके प्रियजनों के लिए आजीवन एक सुखद अनुभूति है | ऐसे कार्यक्रमों से ही आमजन प्रेरणा लेकर सेवाकार्य में अधिक रुचि लेता है |कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा स्व.विजय मुद्गल की प्रतिमा के आगे दीपप्रज्जवलन एवम पुष्पांजलि के साथ किया गया | कार्यक्रम के दौरान स्व. विजय मुद्गल की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी पदमा देवी एवम पुत्र डॉ आशीष मुद्गल के सौजन्य से 120 विधार्थियों को गर्म स्वेटर का वितरण किया गया | कार्यक्रम को अतिथि शोक मोहम्मद,समाजसेवी कृपाशंकर शर्मा,गिरधारीलाल महर्षि,प्रध्यानाध्यापक कमलेश कुमार, पदमा देवी आदि ने भी सम्बोधित किया | इस अवसर पर विधालय के विधार्थियों को स्वेटर के साथ मिठाई का वितरण भी किया गया | पदमा देवी के भाई गोपाल महर्षि ने आगुन्तुक अतिथियों एवम गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया | कार्यक्रम का सफल संचालन कन्हैयालाल चौमाल ने किया | इस अवसर पर रामकिशन गौरिसरिया,विष्णु तामडायत,ओम महर्षि,मनोज चौमाल,कमल स्वामी,आत्माराम नाई,शौर्य भारद्वाज,राधिका महर्षि,दुर्गा महर्षि,सरोज सिंवाल ,रतनलाल,श्रीमति मीरा देवी,सोमप्रकाश जोशी, रिद्दिक महर्षि सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button