राजीव गांधी ओलम्पिक मशाल सीकर पहुंचने पर कार्यक्रम आयोजित
सीकर, राजीव गांधी ग्रामीण एव शहरी ओलम्पिक खेल 2023 का मशाल रथ एवं कला जत्था बुधवार सुबह श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर पहुंचने पर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता और जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलदेव सिंह, नगर परिषद राजस्व अधिकारी महेश चंद्र, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा, समाज कल्याण अधिकारी राकेश कुमार लाटा, जोन और कलस्टर प्रभारियों के आतिथ्य में कला जत्था टीम का स्वागत कर ओलंपिक खेल और राज्य सरकार की जन कल्याण योजनाओं की जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जिला कलेक्टर को ओलंपिक मशाल सौंपी गई। जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीतों के माध्यम से राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं व ओलंपिक खेलों के लिए प्रेरित और प्रचार-प्रसार किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव छात्र छात्राओं और खिलाड़ियों को आहवान किया कि पढ़ाई या खेल या कोई भी क्षेत्र में सफलता के लिए पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करे फिर उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करे। 17 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाने के लिए भी कहा और उपस्थित सभी को मतदान की शपथ भी दिलवाई गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षा विभाग के अधिकारी कलस्टर प्रभारी पवन कुमार शर्मा, दिनेश कुमार पुरोहित, जितेंद्र खींचड़, मीरा सैनी, सुरुचि बारेठ, किरण सैनी, संगीता फगेडिया, विनोद कुमारी, सुनीता देवी, राजवीर सिंह, भवानी शंकर शर्मा, रोहित कुमार सह प्रभारी मोहम्मद सद्दीक, महेन्द्र सिंह शेखावत, कंट्रोल रूम के हरिसिंह शेषमा, निसार अहमद, रामकरण सिंह, दिनेश कुमार माथुर, खेल विभाग और नगर परिषद और एस के स्कूल के अधिकारी, कार्मिक, कोचेज और खिलाड़ी मौजूद रहे। इसके बाद जिला कलेक्टर ने मशाल रथ को हरी झंडी दिखाकर धोद के लिए रवाना किया।
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलदेव सिंह ने किया।