झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू शहर में 9 सितम्बर से शुरू होगे इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत कार्य

जरूरतमंद परिवारों का जॉबकार्ड बनवाए

झुंझुनू, नगर परिषद झुन्झुनू में आज मुख्यमंत्री की बजट घोषणा संख्या 06 की पालना में शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में संचालित मनरेगा की तरह विशेष रूप से आर्थिक कमजोर असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने हेतु इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना (IRGY Urban) के संबंध में जन प्रतिनिधियों से चर्चा करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपस्थित माननीय सभी पार्षदगण / जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि दिनांक 09 सितम्बर 2022 से इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना का शुभारम्भ शहर में किया जा रहा है एवं इस हेतु कार्यों का चयन कर लिया गया है। बैठक में योजना एवं चयनित कार्यो की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने वार्डो के जरूरतमंद परिवारों का जॉबकार्ड बनवाए एवं उनको राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप रोजगार प्रदान करवाने में सहयोग कर उन्हे आर्थिक रूप से सम्बल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button