जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश से शुरू हुए प्रयास
रतननगर की तर्ज पर होगा काम, ठोस एवं तरल कचरे का होगा पृथक्कीकरण
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लाईट हाउस नवाचार की कार्ययोजना के लिए सालासर में कार्यशाला का आयोजन
चूरू, मॉडल नगर पालिका रतननगर की तर्ज पर जिले के धार्मिक महत्त्व के प्रख्यात स्थल सालासर में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन एवं वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट के साथ सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे तथा सालासर को एक मॉडल एवं पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित कर उभारा जाएगा। लाइट हाऊस नवाचार के लिए चयनित सालासर ग्राम पंचायत में मंगलवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार सरपंच गीतादेवी की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित कर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ठोस व तरल कचरा प्रबन्धन के साथ साथ मलयुक्त गन्दे पानी के उचित प्रबन्धन की सुनिश्चितता करने के लिए वर्तमान व्यवस्था तथा आवश्यक सुधारों की जरूरत पर चर्चा की गई। वर्तमान में घर-घर कचरा संग्रहण के कार्य में घर स्तर पर प्राथमिक स्तर पर ही कचरे के पृथक्कीकरण तथा गीले कचरे से जैविक खाद बनाने एवं सूखे कचरे के पुनः उपयोग या सुरक्षित निपटान के लिए किये जाने वाले कार्यो पर चर्चा की। स्वच्छता की इस मुहिम में समूदायिक सहभागिता एवं स्वच्छता के लिए कार्यरत श्रमिकों के लिए सामाजिक समन्वय तथा आवश्यक सुरक्षा उपक्रमों की आवश्यकता आदि के बारे में चर्चा की गई। बैठक में सालासर को स्वच्छता के मायने में आदर्श ग्राम बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, वार्ड पंच, ग्राम पचायत सरपंच, स्वयं सेवी संस्थान एवं क्षेत्र के लिए अग्रिम रूप से कार्यरत संस्थान हनुमान सेवा समिति के सहयोग से कार्य की रूपरेखा तैयार कर कार्य को अन्जाम देने के लिए चर्चा की गई।
विकास अधिकारी शिवकुमार शर्मा ने चयनित ग्राम पंचायत सालासर में स्वच्छता गतिविधियों की जानकारी देते हुए सामुदायिक सहभागिता की अपील की तथा बताया कि धर्मशाला होटल एवं रेस्टोरेंट पर सफाई व्यवस्था के लिए चार्ज सुनिश्चित किया जायेगा। इस के लिए प्रशासन, हनुमान सेवा समिति व धर्मशाला संचालकों की संयुक्त बैठक कर निर्देश जारी किये जायेंगे। जिला समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन) श्याम लाल शर्मा ने लाईट हाउस परियोजना पर जानकारी देते हुए बताया कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के साथ सरकार की मंशा के अनुरूप दृश्यमान सुन्दरता के लिए कार्य कर एक मॉडल एवं पर्यटक स्थल के रूप में ग्राम पंचायत सालासर को विकसित किया जायेगा। उन्होंने कचरे के दुष्परिणाम एवं वित्तीय प्रबन्धन पर जानकारी दी।
फिनिश सोसायटी के क्षेत्रीय प्रबन्धक अर्जुन राम ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन डोक्यूमेन्ट्री के जरिए स्वच्छता टूल्स के माध्यम से घरों से निकलने वाले कचरे के पृथक्कीकरण एवं सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के विषय में जानकारी दी। रतननगर नगर पालिका के परियोजना प्रबन्धक कुन्दन सिंह ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को कचरे के प्रकार के बारे में बताया गया तथा कचरा प्रबन्धन में महिलाओं की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया।
जिला परिषद चूरू से ठोस व तरल कचरा प्रबन्धक विशेषज्ञ रामस्वरूप, एसएलडब्ल्यूएम एक्सपर्ट रामप्रसाद सैनी, ग्राम विकास अधिकारी राजेश बेरवाल, बेगाराम ढाका, रिछपाल राय, खेमाराम, नवरतन ढाका, सांवरमल, विनीता सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह सदस्य, हनुमान सेवा समिति व ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।