चुरूताजा खबर

भाजपा नेताओं की घर वापसी पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए किया स्वागत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भाजपा नेताओं का निलंबन रद्द होने पर रविवार को पोद्दार गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत अभिनंदन किया । पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरधारीलाल खीचड़, पूर्व मंडल महामंत्री रामकिशन माटोलिया व ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल बबेरवाल का कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा करवा कर दुपट्टा पहना कर शानदार स्वागत किया । पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने भाजपा परिवार में पुनः शामिल करने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी का कंधे से कंधा मिलाकर निष्ठा से कार्य किया है और भविष्य में भी करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़े, इसके लिए भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया के लिए रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में संकल्प के साथ विजयश्री का लक्ष्य बनाकर मेहनत करेंगे ।कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरधारीलाल खीचड़ ने बोलते हुए कहा कि पार्टी के लिए कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है, हम सब विचारधारा को लेकर काम करने वाले लोग हैं । इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि पवन सिंह राठौड़ कुसुमदेसर, युवा नेता नवल महर्षि, एडवोकेट मनीष शर्मा ने भी संबोधित करते हुए आगामी समय में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता शंकरलाल कम्मा, पार्षद नंदकिशोर भार्गव, संजय सारस्वत, भरत सैनी, मनोज हारित, नारायण दायमा, हनुमान बारवाल, अनूप पीपलवा, लिखमीचंद जांगीड़, पवन तिवाडी, श्याम सुंदर माटोलिया, मनीराम पवार, मदन सिंह सांगासर, रामरतन जोशी, शंकर स्वामी, पूरणमल दादरवाल, दीनदयाल सोनी, दीपचंद खटोड़, कालुराम भार्गव, राजकुमार सोनी, नूर मोहम्मद, पूरणमल दादरवाल, दीनदयाल सोनी, ओमप्रकाश जांगिड़, बंशीधर स्वामी, नेमीचंद हारित, रामावतार रक्षक, भारत वर्मा, राजीव मंगलहारा, दिनेश रांकावत, रामकिशन इंदौरिया, दिनेश तिवाड़ी, रामचंद्र ठेकेदार, परमेश्वर प्रजापत, जयप्रकाश महर्षि, श्री कृष्ण सैनी, विमल शास्त्री, परमेश्वर प्रजापत, राजीव मंगलहारा, महेश इंदौरिया, सुरेंद्र शर्मा, रामस्वरुप भार्गव, लालचंद भगत, महेंद्र भार्गव, लीलाधर प्रजापत, पिंटू खटीक, लीलाधर प्रजापत, माधव इंदौरिया, संतोष महर्षि, विकाश शर्मा, ओमप्रकाश खटीक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व शहर मंडल महामंत्री रामकिशन माटोलिया ने किया ।

Related Articles

Back to top button