अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] सीकर जिले के अजीतगढ़ ब्लॉक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार व नाबार्ड द्वारा संचालित 10000 कृषक उत्पादन संगठनों के गठन व संवर्धन की योजना के तहत सीकर जिले में संचालित एफपीओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं किसानो हेतु द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें DDM नाबार्ड एम एल मीणा , SIIRD के प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार शर्मा, प्रदीप भातरा, राजेश गुर्जर, मनीष शर्मा , DMC मेंबर्स एवं विभिन्न एक्सपर्ट आदि उपस्थित रहे l इस अवसर पर सीकर जिले में संचालित नीमकाथाना फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नीमकाथाना , ब्रेसिका एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड पाटन, अजीतगढ़ एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड अजीतगढ़, ग्रीन पथ एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटिड खंडेला के समस्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे तथा निम्न विषयो पर चर्चाए की गई निर्यात और आयात प्रक्रिया प्रणाली, किसान उत्पादक कंपनी के लिए वैधानिक अनुपालना, मूल्य संवर्धन और विपणन संबंध, एफपीओ पर आधारित योजनाए आदि विषयों पर विभन्न एक्सपर्ट ने विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर सोसाइटी ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट फ़ॉर रूरल डेवलपमेन्ट (एसआईआईआरडी) के प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार शर्मा ने कृषक उत्पादन संगठनों के माध्यम से किसानों को कम लागत पर अधिक उत्पादन का तरीका बताया गया l DDM नाबार्ड एम एल मीणा ने कहा कि भारत सरकार की एफपीओ योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी l भारत सरकार द्वारा यह योजना उनके भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के लिए लाभकारी होगी l प्रोजेक्ट समन्वयक प्रदीप भातरा ने कहा कि एफ़पीओ में जो किसान सूचीबद्ध होंगे उनको भारत सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा । भातरा ने एफपीओ की कार्यशैली एवं इसके आगामी विषयो पर प्रकाश डाला एवं प्रोसेसिंग यूनिट के बारे में बताया, नेकी राम आर्य ने एफपीओ के फार्मेशन पर प्रकाश डाला, राजेश गुर्जर ने बिज़नेस के बारे नई तकनीकी के बारे में बताया ।उपस्थित निदेशक मंडल व किसानों ने अपने अपने क्षेत्र में स्थापित एफपीओ में अधिक से अधिक किसानों को जोड़कर योजनाओं का लाभ दिलाने का विस्वास दिलाया । SIIRD प्रतिनिधि मनीष शर्मा ने डीडीएम एम एल मीणा को स्वागत स्वरूप पुष्प गुच्छ भेंट किया । इस अवसर पर नेकीराम आर्य,नरेंद्र जाट,नरोत्तम यादव, विष्णु सेठी ,दिलीप चाहर,मोहन कूड़ी सहित 85-90 किसान उपस्थित थे ।