चुरूताजा खबर

वाह कलेक्टर साहब : जिला कलक्टर ने घर-घर बांटे डस्टबिन और कपड़े के थैले

रतननगर में

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शुक्रवार को रतननगर नगर पालिका में स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत सूखे एवं गीले कचरे के अलग-अलग डस्टबिन बांटकर जिला स्तरीय स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कपड़े के थैले भी बांटे और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया। जिला कलक्टर ने इस मौके पर आमजन से संवाद किया और कहा कि कचरा हमारे शहरों की गांवों की प्रमुख समस्या बनता जा रहा है और इससे न केवल सौंदर्यीकरण प्रभावित होता है, अपितु वातावरण दूषित होने से मनुष्य मात्र का स्वास्थ्य भी खराब होता है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग और कचरे के कुप्रबंधन ने पर्यावरण एवं प्रकृति के साथ-साथ मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा पैदा कर दिया है। जरूरत इस बात की है कि हम अब इस बात को समझें कि स्वच्छता किस कदर जरूरी है और हम कैसे इसमें अपना अधिकतम सहयोग दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तरह के कचरे को अलग-अलग करके निस्तारण करना भी इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। आमजन के सहयोग से ही शासन-प्रशासन और निकाय का स्वच्छता अभियान समुचित उपलब्धि तक पहुंच सकता है। इसलिए लोग अपने शहरों एवं गांवों की साफ-सफाई के लिए जागरुक रहें और अपनी तरफ से इसमें पूरा सहयोग करें, यह जरूरी है। जिला कलक्टर ने कहा कि रतननगर को सबसे साफ-सुथरा और स्वच्छ शहर बनाने के लिए प्रशासन की ओर से पूरा प्रयास किया जाएगा। आमजन को भी अपने कस्बे को स्वच्छता के मामले में मिसाल बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

नगर पालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने सभी नागरिकों से सहयोगी की उम्मीद जताई और कहा कि पालिका की ओर से शहर की साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए समुचित प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान जिला कलक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को शहर की स्वच्छता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, पालिका उपाध्यक्ष असगर खां, पार्षद विजय कुमार मिश्र, इंदु शर्मा, विक्रम मीणा, राजेश, प्रेम रतन शर्मा, मास्टर साबिर, किरोड़ी लाल मीणा, किशन उपाध्याय, तेज कुमार, शंकर पूनिया, डॉ नवीन शर्मा, मनोहर सिंह, सहित पार्षदगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छता हेतु चयनित नई कार्यकारी एजेन्सी फिनिश सोसायटी की टीम एवं नागरिकगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button