अपराधझुंझुनूताजा खबर

यदि आप भी एटीएम से निकालते है पैसे तो यह खबर है आपके लिए जरूरी

अंतर्राजीय एटीएम क्लोन गिरोह का एक शातिर चोर गिरफ्तार

धोखाधड़ी से रूपये निकालने की घटनाओं को देते है अंजाम

झुंझुनू, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम से धोखाधड़ी कर रुपया निकालने की घटनाओं का पर्दाफाश व अपराधियों की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन, वृताधिकारी चिड़ावा सुरेश शर्मा के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी पिलानी मदनलाल, थानाधिकारी चिड़ावा लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 20 जुलाई को परिवादी सुल्तान सिंह पुत्र भाता राम निवासी राधू की ढाणी थाना बुहाना हाल निवास वार्ड नंबर 21 शिव कॉलोनी चिड़ावा ने चिड़ावा थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि मैं सुल्तान सिंह रिटायर्ड सैनिक हूं मेरा खाता स्टेट बैंक में है। मैंने 27 फरवरी को चिड़ावा में डालमिया पेट्रोल पंप पर लगे एटीएम से 10000 रु निकालने गया था। जब मैं एटीएम से पैसे निकाले तब वहां 2-3 अनजान व्यक्ति थे जिनको देखकर पहचान कर सकता हूं। इसके बाद वहां मेरे एटीएम कार्ड को क्लोन कर लिया गया। 29 फरवरी को मेरे खाते में राशि थी वह किसी ने हिसार के अर्बन स्टेट के नाम वाले एटीएम से चोरी कर 64500 रु निकाल लिए इस संबंध में चिड़ावा थाना में रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह को सौंपी गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर तथा कार्ड को क्लोन कर वारदात करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु कस्बा पिलानी व चिड़ावा में लगे एटीएम की निगरानी शुरू की। निगरानी के दौरान सूचना मिली कि एसबीआई एटीएम पिलानी में संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं। जिस पर टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करती हुई मौके से महावीर पुत्र बलबीर निवासी जिला हिसार को दस्तयाब किया गया। पूछताछ करने पर बताया कि एटीएम कार्ड बदलकर तथा स्वाइप व क्लोन कर लोगों के खातों से रुपए निकालने की वारदात कबूल की। थाना पिलानी चिड़ावा की पूछताछ में आरोपी ने अन्य स्थानों पर वारदात करना कबूल किया। इस प्रकरण में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया है। जिससे एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर की गई अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है। अन्य कई स्थानों पर एटीएम से पैसे निकालने की वारदातें करना स्वीकार किया है जिससे अनुसंधान जारी है। वहीं मुलजिम द्वारा एटीएम में जाकर वहां से पैसे निकालने के लिए आए व्यक्तियों का ध्यान भटका कर एटीएम कार्ड बदल लेते हैं। एटीएम कार्ड स्वाइप करने की मशीन साथ रखते हैं जिस पर एटीएम कार्ड रख लेते हैं और किसी अन्य स्थान के एटीएम से पैसे निकालने की घटना को अंजाम देते हैं।

Related Articles

Back to top button