खण्डेला, (आशीष टेलर) सालों की प्यास अब बाँध के पानी से बुझेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधायक ने खंडेला की कोटड़ी नदी पर जिले का चौथा सबसे बड़े बांध का शिलान्यास किया । जिसमें खण्डेला की आस पास की पहाड़ियों का पानी का भराव हो सकेगा। बांध में आस पास के क्षेत्र में सिंचाई के साथ बांध से कोटड़ी व ढाणी गुमान सिंह, पनिहारवास,रामपुरा सहित 15 किलोमीटर क्षेत्र के कई गांवों को पेयजल मिल सकेगा।
सीकर का चौथा सबसे बड़ा बाँध होगा कोटडी
कोटड़ी बांध जिले का चौथा सबसे बड़ा बांध होगा। जिसकी भराव क्षमता 72.03 मिलियन घन फीट होगी। यह रायपुरा पाटन, भूदोली, राणासर (नीमकथाना) के बांध के बाद चौथा सबसे बड़ा बांध होगा। कोटडी के आस पास के क्षेत्र मे वर्तमान मे पीने के पानी की भी काफी किल्लत है जो इस बाँध के निर्माण के बाद पूरी हो जायेगी । साथ ही कृषि के लिए भी पानी उपलब्ध हो पायेगा जिससे किसानो का आर्थिक स्तर भी सुधरेगा।