झुंझुनूताजा खबर

नेशनल योगा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह की टीम ओडिशा के लिए रवाना

झुंझुनू, यूनियन योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट-जाटनी भुवनेश्वर ओडिशा प्रदेश में आयोजित होने वाली नेशनल स्तर की योगा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह और गोल्ड मेडलिस्ट योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया व उनकी टीम मंगलवार को भुवनेश्वर उड़ीसा के लिए रवाना हुई। इस प्रतियोगिता में योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह की राजस्थान की ओर से कोच के रूप में नियुक्ति हुई है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव बलौदा में आकाश योग केन्द्र में निशुल्क बच्चों को योग शिक्षा दे रहे हैं। आकाश योग केंद्र बलौदा के नेशनल खिलाड़ी संदीप कुमार, विशाल बेरला व खुशी वर्मा चिड़ावा और ज्योति विद्यापीठ बगड़ से योगाचार्य मनोज सैनी, चारवी सैनी, हैप्पी सिलायच, विवेक स्वामी, आयुष कुमार आदि भी योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह के साथ ओडिशा के लिए रवाना हुए हैं। ओडिशा प्रदेश के भुवनेश्वर शहर में 2 जून से 4 जून तक नेशनल स्तर की योगा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई के शिष्य राष्ट्रीय स्तर पर कई बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

Related Articles

Back to top button