झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

स्वंय बदलाव से समुदाय बदलाव की ओर अग्रसर युवा गांधी फेलो

झुंझुनू, पिरामल फाउंडेशन कई गत वर्षों से झुंझुनू जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करती रही है जिससे सभी तरह की प्रष्ठभूमि से सम्बन्ध रखने वाले बच्चों को सीखने के नए नए अवसर मिल सकें और विद्यालय एवं समुदाय अपने आपको एक आदर्श भूमिका की ओर अग्रसर कर सकें | इसी क्रम में पिरामल फाउंडेशन में गांधी फेलोशिप में कार्यरत युवा गांधी फेलो झुंझुनू जिले के अलग अलग ब्लॉक में समुदाय में लगभग एक महीने तक रह कर वहां की जीवनशैली को समझने का प्रयास कर उसमें नए नए नवाचारों के माध्यम से सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों एवं समुदाय के लोगों को लाभान्वित करने की ओर अपने क़दम उठा रहे होंगे | इसके साथ साथ युवा गांधी फेलो समुदाय में रहकर ये भी समझने का प्रयास करे रहे होंगे कि ग्रामीण क्षेत्र में किस तरह की समस्याएं एवं चुनौतियां होती हैं जिनके साथ समुदाय के लोग रोज़ जीते हैं और अपनी जीवनशैली को पिरोते होते हैं |

पिरामल फाउंडेशन में कार्यरत मोहम्मद अशगाल खान ने बताया कि दो साल की गांधी फेलोशिप कार्यक्रम के दौरान युवा गांधी फेलो न सिर्फ शिक्षा विभाग, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पीईईओ, विद्यालय में पढने वाले बच्चों के साथ बल्कि समुदाय में भी अलग अलग हितधारकों के के साथ हस्तक्षेप कर अलग अलग तरह के कार्यक्रम एवं प्रोग्राम करते हैं जिससे वह स्वंय के साथ समुदाय को आगे बढ़ने में सहायक होते हैं | इसी दौरान युवा फेलो एक माह समुदाय में रहकर शहरी सुख-सुविधाओं से परे ग्रामीण जीवनशैली को करीब से अनुभव करते हैं | इस प्रक्रिया में सभी युवा फेलो समुदाय में अपने परिवार से दूर एक परिवार ढूंढते हैं | इस प्रक्रम के दौरान युवा फेलो परिवार के साथ एक परिवार के सदस्य के रूप में रहते हुए उनकी दैनिक कार्यों में मदद करते हैं और इसके बदले में परिवार उन्हें एक सदस्य के रूप में अपनाता है और उन्हें भोजन व रहने के लिए अपने घर व ह्रदय में स्थान प्रदान करते हैं |

गांधी फेलो के रूप में ये युवा देश के अलग अलग कोनो से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर समुदाय की समस्याओं को समुदाय के नज़रये से देखते हैं और उन पर अलग अलग परियोजनाओ के माध्यम से कार्य करते हैं जिसके लिए वे समुदाय के लोगों का सहयोग लेते हैं | इन समस्याओं में मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ, महिलाओं के लिए आजीविका के अवसरों को खोजना, बच्चों के सीखने के नए नए अवसरों को ढूंढना, स्वछता, पर्यावरण, आदि जैसे मुद्दों को शामिल कर उन पर कार्य करने के लिए प्रेरित एवं अग्रसर होते हैं |

Related Articles

Back to top button