युवक के पास मिली मेड इन यूएसए पिस्टल
आरोपी है 21 वर्षीय मुकेश उर्फ शेरिया नायक
गश्त के दौरान स्टेशन के पास पकड़ा युवक को
पुलिस को देख आरोपी ने किया भागने का प्रयास
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) रतनगढ़ में अवैध रूप से हथियारों की खरीद फरोख्त का धंधा तेजी से फल फूल रहा है। सब इंस्पेक्टर गोपीराम ने गश्त के दौरान अवैध हथियार की बिक्री करने जा रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मेड इन यूएसए 7.65 एमएम पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रतनगढ़ के वार्ड 31 निवासी मुकेश उर्फ शेरिया नायक पिस्टल की सप्लाई करने जा रहा था कि पुलिस जाप्ता रेलवे स्टेशन के बाहर एक होटल के पास पहुंचा, तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से पिस्टल को बरामद कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस की माने तो आरोपी हथियार की खरीद फरोख्त के दर्ज मामले में वांछित था। अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के मामले में पुलिस द्वारा बीते 19 दिनों में दूसरी कार्रवाई की गई है। लेकिन अवैध करोबार की चैन व सरगना अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस द्वारा इन दिनों की गई कार्रवाई से अब इस चैन के टूटने की प्रबल संभावना बनी हुई है।