थीम पर 250 सडक सुरक्षा अग्रदूतों ने ली शपथ
सीकर, शिक्षण संस्थान लर्नेट स्किल परिसर जयपुर रोड पर हेलमेट प्रोत्साहन,शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के अन्तर्गत राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, आवास फाउंडेशन, , परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग , पुलिस विभाग एवं स्टील बर्ड के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण में भाग लेने 250 ट्राफिक एवं परिवहन र्कमियों,कॉलेज छात्र-छात्राएं , मेडिकल कर्मी, एनजीओ प्रतिनिधि आदि को प्रशिक्षण उपरान्त मुख्य अतिथि अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मथुरा प्रसाद मीणा ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाया गया। मुख्य अतिथि मीणा ने अग्रदूतों को सम्बोधित करते हुए सीकर ज़िले को हेलमेट युक्त ज़िला बनाने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी द्वारा सरकार के साथ मिलकर जो हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान चलाया जा रहा है जो एक अनूठा अभियान है जिसमें 1800 रूपये क़ीमत का आईएस 4151 मानक का ब्रांडेड हेलमेट प्रोत्साहन स्वरूप मात्र 250 रूपये में केवल सडक सुरक्षा अग्रदूत के रूप में कार्य करने वालों को दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि सडक दुर्घटना आपके पूरे जीवन को बदल देती है । शिर सलामत हैं तो सब सलामत। इस सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण यज्ञ में दी आहूति निश्चित सुरक्षा का भाव पैदा करेगी । उन्होंने सभी से राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के इस सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़ने की अपील की ।
राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी के सुरेन्द्र धेतरवाल ने प्रस्तुतीकरण देते हुए सभी से हेलमेट की महता को समझाते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता लाने की आवश्यकता बताई ताकि सीकर ज़िले को दुर्घटनाओं से मुक्त करने तथा हेलमेट युक्त बनाया जा सके । उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सलाहकार डीटीओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को धन्यवाद देता हूँ कि इनके द्वारा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के साथ चलाया जा रहा अभियान कई लोगों की जान बचा रहा है ।सड़क सुरक्षा चक्र के बारे क्रम से प्रशिक्षर्णाथियों को बताते हुए धेतरवाल ने घर से सुरक्षित निकल कसकर घर सुरक्षित पंहुचने के लिए सुरक्षा उपकरणों, गति सीमा, लेन ड्राइविंग, सडक की भाषा, रोड चिन्हों , रोड र्माकिंग, सडक पर प्रथम अधिकार तथा कत्र्तव्य, मोटर वाहन चालन विनिमय के 40 नियमों के बारे में बताया ।
यातायात पुलिस उपअधीक्षक विकास कुमार धांधलिया ने राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी एवं आवास फांउडेशन का रियायती दर पर ब्रांडेड हेलमेट स्थानीय युवाओं को उपलब्ध कराने पर आभार व्यक्त किया । सोसायटी को अब तक 9 लाख से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया है व 41 हज़ार लोगों को सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाने पर आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए आह्वान किया । उन्होंने सीकर को हेलमेट युक्त, रिफ्लेक्टिव युक्त, लाइसेंस युक्त, दुर्घटना मुक्त एवं सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने में राज्य सरकार की जीवन रक्षक योजना के तहत अग्रसर रहने वाला क्षेत्र बनाने की अपील की। सोसायटी के सहायक अनुदेशक मान सिंह रावत ने सभी से अपील की कि हेलमेट पुलिस से बचने के लिए न होकर स्वयं के सिर की रक्षा के के लिए है अच्छी क्वालिटी का आईएसआई ब्रांडेड हेलमेट दुर्घटना में 70 प्रतिशत तक सिर को बचाता है। उन्होंने सभी से अपील की कि आप सब ज़िम्मेदार हो ऎसे में यदि आम आदमी बिना हेलमेट पकड़े जाने पर यदि 1000 रूपये का जुर्माना एवं 3 माह के लिए लाइसेंस निलम्बन का प्रावधान है लेकिन जिम्मेदार लोकसेवकों पर दुगुने जुर्माने का प्रावधान है । धेतरवाल ने यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अब सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर घायल को एक घण्टे के गोल्डन ओवर में अस्पताल पंहुचाने वाले व्यक्ति को 5 हज़ार रूपये नगद तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है इस अवसर पर सभी अग्रदूतों को सोसायटी द्वारा सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए गए। दीपक सिंह पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ममता वर्मा ने किया।