चूरू, राजस्थान सरकार की बजट घोषणा की क्रियान्विति के संबंध में राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर आगामी माह में किया जायेगा। जिला आयोजन सचिव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजन की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षा विभाग की महत्त्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण भूमिका रहेगी। राज्य सरकार की मंशानुरूप ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर छुपी हुयी प्रतिभाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मंच प्रदान कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा उचित प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कर कलाकारों का अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवाये जाने हेतु प्रेरित करें। प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं छात्रवृति की सुविधा देकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करके उनको स्वावलम्बली बनाना है। प्रधानाचार्य प्रमेन्द्र कुमार शर्मा ने युवा महोत्सव 2023 के निर्देशों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्धारित पात्रता अनुसार वह राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। महोत्सव में भाग लेने वाला 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग का हो। अध्ययनरत एवं गैर अध्ययनरत युवा इसमें भाग ले सकेंगे। ऑनलाईन पंजीयन करवाना आवश्यक होगा, ऑनलाईन पंजीयन हेतु राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर जाकर rajasthan YOUTH Festival 2023 आइकन पर क्लिक कर अपना जिला एवं ब्लॉक सेलेक्ट करके अपना समस्त विवरण ऑनलाईन भरकर रजिस्ट्रेशन करने पर ही प्रतिभागी की सहभागिता होगी।
जिशिअ माध्यमिक शिक्षा निसार अहमद खान, जिशिअ प्राशि संतोष कुमार महर्षि, एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया, सहायक निदेशक बृजेन्द्र दाधीच ने भी संबोधित किया। आयोजित बैठक में जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पारीक, भवंरलाल डूडी, ओमदत्त सारण, बबलेश शर्मा, ओमप्रकाश देवठिया, बाबुलाल बुनकर, गुलाब मेघवाल, विनय सोनी आदि उपस्थित रहे।