इनवेस्ट सीकर समिट में हुये 1274.39 करोड़ रूपये के एमओयू एवं एलओआई
सीकर, राजस्थान सरकार द्वारा निवेश समिट कार्यक्रम 2022 के तहत सीकर जिले म प्रथम बार जिला स्तरीय निवेश समिट कार्यक्रम बुधवार को होटल पार्क एवेन्यू के सभागार मे मुख्य अतिथि नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, संयुक्त निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य शिल्पी राजपुरोहित के सानिध्य म आयोजित किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि सीकर म राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार आयोजित हुए ऐसे कार्यक्रमों से जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे यहां के युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा। शेखावाटी म नए उद्योग स्थापित होने से हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि शेखावाटी म तीन धाख्रमक स्थलों खाटूश्यामजी, जीणमाताजी, सालासर औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश होने से आने वाले समय म शेखावाटी का नाम होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए कृत संकल्पित है तथा ऐसी योजनाएं प्रारंभ कि गई है जिनके दूरगामी अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में तीन नये लक्ष्मणगढ़, नेछवा, धोद औद्योगिक क्षेत्रा शीघ्र विकसित होंगे,इससे औद्योगिक विकास में गति मिलेगी। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि निवेश समिट म सीकर जिले म 43 निवेशकों के विभिन्न प्रोजेक्टस के एमओयू व एलओआई संपादित किये गए है। सीकर जिले म इस समिट के माध्यम से ट्यूरिज सैक्टर्स, मेडिकल सैक्टर्स, ऑटो कम्पनीज, माइन्स मिनरल, फूड प्रोसेस, एग्रो प्रोसेसिंग सैक्टर्स से 1274.39 करोड़ रूपये के एमओयू( मोमोरेण्डम ऑफ अण्डर स्टडिंग) व एलओआई (लेटर ऑफ इन्टट) हस्ताक्षर किये है। उन्होंने बताया कि 1274.39 करोड़ रूपये के निवेश के साथ लगभग 4 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की अनेक योजनाओं से जिले के विकास को ओर गति मिलेगी। कार्यक्रम म जिले के विकास के ब्रॉउसर का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य शिल्पी राजपुरोहित ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश के अनुकूल माहौल बना है। हमारे यहां भूमि , साधन और मानव संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता है तथा निवेश के प्रति इच्छा शक्ति है। राज्य सरकार की मंशा भी यही है कि यहां पर भरपूर निवेश हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने देगी। जिले में सभी निवेशकों को सार्थक और सकारात्मक माहौल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी एमओयू की शीघ्र क्रियान्विति हो जिससे जिले को लाभ हो और दूसरे निवेशक भी निवेश के प्रति आकृषित हो सके। कार्यक्रम से पूर्व जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डी.के शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे में बताया। कार्यक्रम में सीकर जिले में औद्योगिक संभावनाओं पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। संचालन सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा ने किया। भूमि अवाप्ति अधिकारी रीकों सुमन पंवार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम म जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक उद्योग मंजूल लोहानी, अग्रणी जिला प्रबंधक ताराचंद परिहार, अनिल खण्डेलवाल क्षेत्राय अधिकारी रीको, निधि चौधरी, धर्मेन्द्र दाधीच, डालूराम चाहर, महिपाल चौधरी, , पूरण सिंह, कुलदीप नेहरा, उद्यमी श्रवण कुमार कालेर, संजय मौर, महेन्द्र गोयल, भरत पांचाली वरिष्ठ प्रोजेक्ट निदेशक बायो फ्यूल, राहुल विश्नोई, चन्द्रप्रकाश पुजारी, सहित उद्यमियों ने हिस्सा लिया।