गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्र्शन
रतनगढ, शहर में दो युवकों के साथ हुए मारपीट में एक युवक घायल हो गया, घायल युवक को प्राथमिक चिकित्सा के बाद किया बीकानेर रैफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लिंक रोड़ पर शिवाजी सेवा संस्थान के पास स्थित एक जीम में रवि पुरोहित पुत्र बंशीधर पुरोहित निवासी रतनगढ़ जीम करने के लिए आता है। लगभग 9 बजे के आसपास एक युवक से हुई मारपीट में घायल युवक को राहगीरों के सहयोग से राजकीय जालान चिकित्सालय में पहुंचाया जाता है। जहां पर घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में आक्रोशित युवकों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचते है। लोगों ने बताया कि रवि पुरोहित नामक युवक जब जीम के अंदर एक्सरसाईज कर रहा था तो उसी वक्त मुस्लिम समुदाय से एक युवक ताबड़़तोड़ सरियों के वार से घायल कर देता है। घायल अवस्था में चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे गंभीर मानते हुए बीकानेर रैफर कर दिया। रवि पुरोहित की मारपीट की घटना की सूचना जैसे ही शहर में फैैली तो रवि के समर्थक आक्रोशित युवक राजकीय चिकित्सालय में जमा हो गए और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी भूपेंद्र सोनी ने युवकों से समझाईस की तथा त्वरित गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित सैंकड़ों युवक शहर के घंटाघर के पास पहुंच गए और चारों रास्ते अवरूद्ध कर प्रदर्शन करने लगे। यहां पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने आक्रोशित लोगों से समझाईस की तथा 3 दिन में आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इस पर आक्रोशित लोग नहीं माने और अपना प्रदर्शन जारी रखा। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता की भी मांग की गई। इस घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेशचन्द्र इंदौरिया, नगर अध्यक्ष अरविन्द चाकलान, युवा नेता चांद रिणवां, पालिकाध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत सहित निरंजन तामड़ायत, कमलकुमार शर्मा, धनराज इंदौरिया, दीपक वशिष्ठ, प्रकाश भुढ़ाढऱा ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से कई दफा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात करते हुए कहा कि शहर में दिपावली पर्व पर व्यापारियों को किसी प्रकार का नुकसान न हो इसके लिए आप त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़े ताकि शहर में अमन व चैन बना रहे। वहीं आक्रोशित युवकों ने कई दफा पुलिस प्रशासन उलझे भी मुस्लिम प्रतिष्ठानों को बंद कराने का प्रयास भी किया गया। पुलिस ने नजाकत समझते हुए भारी जाप्ते के साथ उपखंड अधिकारी गौरव सैनी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उप पुलिस अधिक्षक प्यारेलाल, थाना प्रभारी आदि भी मोकै पर रहे। दूसरी और सरिये के हमले से गंभीर घायल रवि पुरोहित का बीकानेर चिकित्सालय में इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार रवि की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। ए एस पी सीताराम ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बिलाल कुरैशी के खिलाफ धारा 307 आईपीसी में मामला दर्र्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीम गठित कर अलग अलग क्षेत्रों में भेजी गई है। आरोपी शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होगा। वहीं आरोपी के परिवार व रिस्तेदारों के यहां दबीश भी दी जा रही है। पुलिस ने संदीग्ध व आरोपी के साथियों में तीन चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है। वहीं समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट युवक अभी भी मुख्य बाजार घंटाघर के पास बीच सडक़ पर बैठे हुए है। पुलिस व आक्रोशित युवकों के बीच अभी तक तीखी नोच झोक जारी है।