झुंझुनूताजा खबर

युवाओं ने शहीद उधम सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

ग्राम पंचायत काजडा़ में

सूरजगढ़, क्षेत्र के ग्राम पंचायत काजडा़ में युवाओं ने डाॅ जयपाल सिंह कुमावत व पंच वैद्य जयप्रकाश स्वामी के नेतृत्व में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजसेवी व शिक्षाविद् मनजीत सिंह तंवर ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जिस प्रकार युवाओं के आदर्श शहीद उधम सिंह ने अपने प्रण को पूरा करने के लिए विदेशी धरा लंदन में जाकर जलियांवाला बाग कांड के दोषी माइकल ओ डायर को गोली मारकर अपने भारतीय भाईयों की मौत का बदला लेकर सच्ची श्रद्धांजलि दी। उसी प्रकार उधम सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए युवा अपने कार्य को पूर्ण करने के लिए संकल्प बंद होकर आगे बढ़ना चाहिए ,परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो लेकिन जब तक कार्य पुरा न हो तब तक उसका पीछा करते रहना चाहिए। डॉ कुमावत ने शहीद उधमसिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उधम सिंह देश में सर्वधर्म समभाव के प्रतीक थे। बचपन में ही पिता व बड़े भाई को खोने के बाद अनाथ की जिंदगी जिते हुए स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा बने। शहीद उधम सिंह की पुण्य स्मृति में युवाओं ने पौधरोपण भी किया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में वैद्य जयप्रकाश स्वामी,धर्मेन्द्र बुडानिया,सुरेन्द्र शर्मा, अजय बुडानिया,राय सिंह शेखावत, अशोक कुमावत, विकी शर्मा,होशियार सिंह,रामनिवास,अनील जांगीड़, बिल्लू शेखावत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button