सीकर, कोरोना के चलते दुनिया में दहशत है। लोग घरों में दुबके हुए हैं। लेकिन शेखावाटी की युवतियां अपनी सेफ्टी के साथ ईसर गणगौर की पूजा कर रही। हाल ही राज्य सराकर द्वारा 144 लगाने के बाद महिलाओं और लडकिया के साथ सखी सहेलियों का गुट तो कम हुआ है पर इतिहातन के तौर पर अब युवतियां एवं बालिकाए मास्क और रूमाल लगाकर अपरे सुहाग के लिए गणगौर की पूजा कर रही है। सीकर राधाकिशनपुरा में भी एक वाकया ऐसा ही देखने को मिला। यहां सोनिया सैनी की शादी कुछ महिने पहले हुई थी उनकी पहली गणगौर की पूजा है और कोरोना संक्रमण के चलते है उनको डर भी है और एक उदासी भी है प्रशासन द्वारा गणगौर का मेला रद् किया गया है। हालाकी उनको खुशी इस बात कि है की वो मास्क लगाकार घर मे गणगौर की पूजा कर रही है। बालिकाये अपने घर से डीजे के माध्यम ईसर गणगौर को पानी पिलाने एवं बनौरी निकाली गई। बनौरी में डांस करती बालिका भी मास्क के साथ नजर आई। सोनिया सैनी के साथ रौनक, निकिता, रिकू, कनिष्का, गुंजन, परी, कंचन सहित बबीता सैनी के साथ साथ मलिाओं ने भी गणगौर के लोक गीत गाये।