झुंझुनूं,_राज्य सरकार द्वारा वीसी में दिए गए निर्देशों के अनुसार जिले में कार्य करवाने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं। जिला परिषद सभागार में जिले के महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों को राज्य सरकार की मंशा अनुसार करवाने व किए गए कार्यों, बकाया कार्यों को पूर्ण करने के लिए जिले के तकनीकी अधिकारियों की 15 जुलाई को समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, बैठक में अनुपस्थित रहने पर 3 सहायक अभियंताओं और 11 कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को सीईओ चौधरी द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। सहायक अभियंता लालचंद कनवा उदयपुरवाटी, राजकुमार सोनी पिलानी, राजेंद्र अलसीसर के जवाब संतोषजनक नहीं होने पर इनके खिलाफ 17 सीसीए की अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
जिले में सविदा पर कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायक सुनील कुमार धनखङ, ललित तोमर, अंशुल चौधरी, रविप्रकाश कुमावत, रेनू कुमारी, इदरीश, कांता कुमारी, संजय शर्मा, रविंद्र सिंह, चेतन प्रकाश सैनी, जितेंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। 20 जुलाई को इन्हें व्यक्तिगत उपस्थित होकर इसका जवाब देना होगा। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर जेटीए के खिलाफ अनुबंध की संख्या 7(ii) का उल्लंघन होने पर संविदा सेवा से अनुबंध समाप्त करने हटाने की कार्यवाही की जा सकेगी।