विद्यार्थियों ने अभिभावकों से ‘‘आपका वर्तमान-हमारा भविष्य‘‘ का नारा देकर मतदान दिवस ‘‘25 नवंबर को सब कुछ छोड़ -पहले वोट देने‘‘ की भावुक अपील की
चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में नवाचार अपनाते हुए शनिवार को स्वीप प्रकोष्ठ जिले के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालयों के 1 लाख 66 हजार 898 विद्यार्थियों ने ‘‘लोकतंत्र की पाती‘‘ लिखते हुए अपने अभिभावकों को मतदान दिवस ‘‘25 नवंबर को सब कुछ छोड़-पहले वोट देने‘‘ का आह्वान किया। स्वीप प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी पीआर मीणा ने बताया कि ‘‘लोकतंत्र री पाती‘‘ के माध्यम से बच्चों ने जिले के समस्त वोटर्स को मतदान करने की भावुक अपील की है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के संस्था स्टाफ ने लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में विद्यार्थियों के सहयोग से अभिभावकों को 25 नवम्बर 2023 को सवेरे 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान करने के लिए ‘‘लोकतंत्र की पाती‘‘ थीम आधारित पत्र लिखा। विद्यार्थियों ने अभिभावकों से ‘‘आपका वर्तमान-हमारा भविष्य‘‘ का नारा देकर भावुक अपील की।
‘‘लोकतंत्र की पाती‘‘ अभियान के नोडल प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगवीर सिंह यादव ने बताया कि जिले के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में नो बैग डे के दिन उपस्थित रहे चार लाख विद्यार्थियों ने इस चुनावी जागरूकता अभियान में अपनी भूमिका का सार्थक निर्वहन किया। उन्होंने प्रभावी मॉनीटरिंग के जरिये जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के समन्वय से सभी स्कूलों को ‘‘लोकतंत्र की पाती‘‘ गतिविधि के लिए निर्देशित कर सफल क्रियान्वित किया।
स्वीप प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक रमेश सिसोदिया ने बताया कि ‘‘लोकतंत्र री पाती‘‘ अभियान के तहत सम्पूर्ण जिले की स्कूलों में प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने अभिभावकों को मतदान का आह्वान करते हुए हस्तलिखित पत्र लिखा। विद्यार्थी विद्यालय से घर लौटने के बाद अपने अभिभावकों को पत्र देकर आवश्यक रूप से मतदान की अपील करेंगे । स्वीप प्रकोष्ठ सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी ने बताया कि जिले की स्कूलों के समस्त स्टाफ, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से जिला स्तरीय अभियान का सफल क्रियान्वयन किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सम्पूर्ण जिले में प्रभावी ढंग से सम्पन्न हुआ।