ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी पुरुष वर्ग टूर्नामेंट 2024-25 का हुआ समापन
झुंझुनू, चुड़ैला स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट 2024-25 का भव्य समापन हुआ। मेजबान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी पुरुष वर्ग के टूर्नामेंट में विजेता बन यह उपलब्धि हासिल करने वाली राजस्थान की पहली यूनिवर्सिटी होने का गौरव प्राप्त किया है।
आयोजन सचिव डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबले में मेज़बान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा को 31-19 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ पहला स्थान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा ने अपनी जगह बनाई। जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से गुरु काशी यूनिवर्सिटी, बठिंडा और कोटा यूनिवर्सिटी, कोटा ने अपनी जगह बनाई। इस ऐतिहासिक जीत के साथ श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की और खेलों में अपनी पहचान को निरंतरता के साथ मजबूती प्रदान की है। फाइनल मुकाबले ने दर्शकों को खेल भावना, जोश और रोमांच का अद्भुत अनुभव कराया।
इस ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी पुरुष वर्ग टूर्नामेंट 2024-25 की टॉप आठ यूनिवर्सिटी टीमों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के लिए क्वालीफाई किया है जिसमें राजस्थान की तीन यूनिवर्सिटी शामिल हैं। क्वालीफाई करने वाली टीम निम्न हैं:
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा
- पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी, सीकर
- कोटा यूनिवर्सिटी, कोटा
- श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं
- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर
- पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
- गुरु काशी यूनिवर्सिटी, बठिंडा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाल और विशिष्ट अतिथि महंत अर्जुनदास जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को बनाया। डॉ. विनोद टिबड़ेवाल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा, यह यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का विषय है यह जीत हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और टीम भावना का परिणाम है। महंत अर्जुनदास जी महाराज ने कहा, खेलों में परिश्रम और अनुशासन जीवन को एक नई दिशा देते हैं। विजेता टीम को मेरा आशीर्वाद है कि वे भविष्य में और बड़ी ऊंचाइयों को छुएं। वहीं, यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा, इस आयोजन ने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच दिया है। यह हमारी यूनिवर्सिटी के लिए गौरव का क्षण है।
खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने इस आयोजन की सफलता के लिए सभी ऑफिशियल्स और कमिटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने टेक्निकल डायरेक्टर मुनि जून और प्रोफेसर सुरजीत कौर की निष्पक्ष और समर्पित भूमिका के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इन सभी कमिटी सदस्यों ने पूरे आयोजन के दौरान अपनी ज़िम्मेदारियाँ निष्ठा और समर्पण से निभाईं, जो इस सफल आयोजन का प्रमुख कारण रहा।
कार्यक्रम के समापन पर एआईयू पर्यवेक्षक डॉ. सुनील कुमार ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के संपदा निदेशक इंजी. बालकृष्ण टिबड़ेवाल, रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. अंजु सिंह, डॉ मधु गुप्ता, डॉ रामदर्शन फोगाट, डॉ. महेश सिंह, पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी, डॉ. जगवीर, डॉ दिनेश, ऋतिक कुमार, शशिकांत, विक्रम कुमार, कपिल जानू सहित झुंझुनू नागरिक मंच के उमाशंकर महमिया ,गोपाल महमिया, अनिल जांगिड़,सुरेंद्र शर्मा ,डी के हंसासरियाआयोजन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।