प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांव के संग अभियान में होंगे आमजन के काम
झुंझुनूं, आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए और उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखने के उद्देश्य से राज्य सरकार के द्वारा 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि आमजन को उनके अधिकारों जन हितेषी योजनाएं और उनकी पात्रता की संपूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना महंगाई राहत कैंपों का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन गांव के संग अभियान एवं शहरी क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान भी चलाया जाएगा। इन अभियानों में लगने वाले प्रत्येक शिविर के साथ-साथ दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे ।
शिविर में 10 योजनाओं से संबंधित लाभार्थी परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ः
महंगाई राहत कैंपों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना से संबंधित लाभार्थी परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और संबंधित लाभ कार्ड का वितरण किया जाएगा ।
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023- 24 के बजट में घोषित किए गए नए लाभ व बढे हुए लाभ केवल उन्हीं परिवारों और लाभार्थियों को देय होंगे जो महंगाई राहत कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि महंगाई राहत कैंपों में सम्मिलित 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन पूर्णतया निःशुल्क है। कैंप के दौरान लाभार्थी परिवार के किसी भी सदस्य के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है । कैंप के दौरान रजिस्ट्रेशन किए जाने पर लाभार्थी को इसकी सूचना तुरंत ही एसएमएस के द्वारा दी जाएगी। महंगाई राहत कैंपों के लिए एक वेबसाइट तैयार की गई है। अपने आसपास के इलाके में कैम्प कहां लगा है, इसकी सूचना वेबसाइट mehngaairahatcamp-rajasthan-gov-in पर देखी जा सकती है । महंगाई राहत कैंपों की संपूर्ण जानकारी टोल फ्री नंबर 181 पर भी उपलब्ध रहेगी।