किसी भी स्थान पर आयोजित कैंप में करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
झुंझुनूं, आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए और उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखने के उद्देश्य से राज्य सरकार के द्वारा 24 अप्रैल से शुरू किए जा रहे महंगाई राहत कैंप में किसी भी ग्राम पंचायत, वार्ड, शहरी निकाय, यानी जिले में कहीं भी निवास कर रहा परिवार या लाभार्थी राज्य में किसी भी स्थान पर लगने वाले महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर योजनाओं का लाभ ले सकता है। गौरतलब है कि राज्यभर में 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे । जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि कैंपों में सम्मिलित 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन पूर्णतया निःशुल्क है। शिविर के दिन नहीं आने की स्थिति में जिले में लगे स्थाई शिविरों में कभी भी, कही पर भी रजिस्टे्रशन करवा सकते हैं। रविवार को छोड़कर पूरे सप्ताह कैम्प जारी रहेेंगे। कैंप के दौरान लाभार्थी परिवार के किसी भी सदस्य के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है । कैंप के दौरान रजिस्ट्रेशन किए जाने पर लाभार्थी को इसकी सूचना तुरंत ही एसएमएस के द्वारा दी जाएगी।