झुंझुनूं, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिले में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को जिले में 10 प्रत्य़ाशियों ने 13 नामांकन दाखिल किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से राजेन्द्र प्रसाद ने रिटर्निंग अधिकारी बृजेश कुमार को अपना नामाकंन सौपा। इसी प्रकार सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से संतोष अहलावत एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्रवण कुमार ने रिटनिर्ंग अधिकारी सुनील चौहान को अपना-अपना नामाकंन दाखिल किया। झुंझुनूं से इंडियन नेशनल कांग्रेस से बृजेन्द्र सिंह ओला ने तथा निर्दलीय के रूप में राजेन्द्र सिंह भाम्बू ने अपना नामांकन झुंझुनू रिटनिर्ंग अधिकारी कविता गोदारा को प्रस्तुत किया। वही मंडावा से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. राम कृष्ण सुमन ने रिटनिर्ंग अधिकारी हवा सिंह यादव को नामांकन दाखिल किया। नवलगढ़ से राईट टू रिकॉल पार्टी प्रत्याशी कमेेंदू शिशिर पांडे ने रिटर्निग अधिकारी सुमन सोनल को नामांकन दाखिल किया। जबकि उदयपुरवाटी से पुष्पा सैनी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना नामांकन रिटर्निग अधिकारी कल्पित को प्रस्तुत किया। हालांकि यहां कांग्रेस पार्टी से अभी तक किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। खेतड़ी से धर्मपाल ने भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय के रूप में तथा कपिल जांगिड़ ने निर्दलीय के रूप में रिटनिर्ंग अधिकारी जयसिंह को नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि जिले में अब तक कुल 28 नामांकन दाखिल हो चुके हैं।