सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अभ्यर्थी 06 नवंबर तक करा सकेंगे नामांकन
चूरू, विधानसभा आम चुनाव के मध्यनजर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में संबंधित रिटनिर्ंग अधिकारियों द्वारा अधिसूचना जारी होने के पांचवें दिन शुक्रवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 7 नामांकन आए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने बताया कि जिले के सादुलपुर, सुजानगढ़, रतनगढ़ तथा चूरू विधानसभा क्षेत्र में एक-एक नामांकन तथा तारानगर में एक ही उम्मीदवार के तीन आवेदन प्राप्त हुए। शुक्रवार को सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए आम आदमी पार्टी से संजू बाला, सुजानगढ़ के लिए निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र कुमार नायक, चूरू विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय उम्मीदवार असलम लिलगर, सादुलपुर विधानसभा के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) से सुनील कुमार तथा तारानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से राजेन्द्र राठौड़ ने तीन नामांकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि अब तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 13 उम्मीदवारों ने 18 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं।