चुरूताजा खबर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव व्यवस्थाओं को लेकर रिटर्निंग अधिकारियों से चर्चा कर दिए निर्देश

चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव गतिविधियां सुचारू ढंग से संपादित हों, इसके लिए समयबद्ध ढंग से समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें और सभी कार्यों की स्तरीय मॉनीटरिंग करते हुए सम्पूर्ण फोकस चुनाव कार्य पर रखें। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे, इसलिए क्रियाकलापों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें। जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने गुरुवार शाम को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में रिटर्निंग अधिकारियों से चुनावी गतिविधियों व व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी पूर्व तैयारी करते हुए स्वयं व्यक्तिशः सभी गतिविधियों की सुनिश्चितता करें। चुनाव कार्यों के दौरान व्यवहारिकता का ख्याल रखते हुए सुविधाजनक ढ़ंग से व्यवस्थाएं बनाएं। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट के लिए मतदान दलों का पूर्व प्रशिक्षण करवा लें तथा आवश्यकतानुसार कार्मिकों की नियुक्ति करें। पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले जिले के मतदाताओं के साथ अन्य जिलों के मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया जाए ताकि उनको कोई परेशानी न हो। पोस्टल बैलेट के लिए विधानसभा क्षेत्र पर स्थापित किए जाने वाले सुविधा केन्द्र की संख्या पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या के अनुरूप रखी जाएगी। पोस्टल बैलेट से मतदान के दौरान मतदाताओं को आवश्यक जानकारी दी जाए।

उन्होंने विज्ञापन हेतु आवंटित किए जाने वाले स्थानों को लेकर 09 नवंबर को रिटर्निंग अधिकारी के स्तर पर आयोजित की जाने वाली बैठक के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में आवंटित किए गए स्थानों की स्वीकृति 09 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्षता के साथ स्थानों का आवंटन सुनिश्चित करवाएं।

नामांकन के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश देते हुए सिहाग ने कहा कि किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें। धैर्य रखते हुए चेक लिस्ट के अनुसार सभी जानकारियों की जांच करें तथा अतिरिक्त लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित रखें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम, सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख, ईवीएम प्रकोष्ठ नोडल जितेंद्र कुमार, सुजानगढ़ रिटनिर्ंग अधिकारी रमेश कुमार, रतनगढ़ रिटनिर्ंग अधिकारी अभिलाषा, चूरू रिटनिर्ंग अधिकारी अनिल कुमार, तारानगर रिटनिर्ंग अधिकारी संदीप चौधरी, सादुलपुर रिटनिर्ंग अधिकारी दीपांशु सांगवान, सरदारशहर रिटनिर्ंग अधिकारी हरिसिंह शेखावत, एपीआरओ मनीष कुमार, डॉ प्रशांत शर्मा, डॉ. रविंद्र बुडानिया, डाक मतपत्र प्रकोष्ठ सहायक नोडल अधिकारी डॉ मूलचंद, शिवकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

त्यौहारी सीजन के चलते समयबद्ध ढंग से करें तैयारी

सिहाग ने कहा कि त्यौहारी सीजन होने के कारण भी व्यस्तताएं रहेंगी। इसलिए सभी कार्यों को समयानुसार एवं सुविधानुरूप प्रबंधित कर लें। ईवीएम मशीनों की तैयारी समय से ही पूर्ण करें और 16 नवंबर से 19 नवंबर के बीच होम वोटिंग की प्रक्रिया होने से कार्मिकों का प्रशिक्षण, फॉर्मेट की जानकारी सहित संपादित किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाएं। कार्मिक यह अच्छी तरह देख लें कि फॉर्म 12 घ पूरी तरह भरा हो एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र सलंग्न हो। बूथ पर अतिरिक्त टेबल, रोशनी, अतिरिक्त कमरे जैसी मूलभूत सुविधाएं तथा अन्य विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले कार्मिकों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जाएं। संभव हो तो सभी कार्मिकों को मतदान संपन्न करवाने के लिए एक ही जगह प्रबंधित करें।

शत-प्रतिशत हो वोटर इन्फोर्मेशन स्लिप का वितरण

जिला कलक्टर ने कहा कि मतदान से पूर्व मतदाताओं को वितरित की जाने वाली वोटर इन्फोर्मेशन स्लिप समयानुसार वितरित की जाएं। शत-प्रतिशत वोटर इन्फोर्मेशन स्लिप वितरण का लक्ष्य रखें। उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। उड़नदस्ता दलों के द्वारा ड्रग्स, लिक्वर, आम्र्स आदि की जब्ती एवं जांच प्रक्रिया समुचित होनी चाहिए। व्यवहारिकता रखते हुए त्यौहारी सीजन के चलते यह देखें कि आमजन को कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर डाक मतपत्र प्रकोष्ठ सहायक नोडल अधिकारी डॉ मूलचंद ने डाक मतपत्र से संबधित जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button