राजीव गांधी कृषक साथी योजनान्तर्गत
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने आज शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी समिति, चूरू परिसर में राजीव गांधी कृषक साथी योजनान्तर्गत 11 कृषकों को 14 लाख 85 हजार रुपये की सहायता राशि के चैक वितरित किये। इस मौके पर नायक ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दी जा रही इस सहायता से किसान परिवारों को संबल मिलेगा। समिति के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि कृषि कार्य करते हुए दुर्घटना होने पर राज्य सरकार द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति के जरिए संचालित राजीव गांधी कृषक साथी योजनान्तर्गत कृषि कार्य करते समय अंग-भंग होने से मृत्यु होने पर 5 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है। 7 किसानों के परिजनों को मृत्यु होने पर 14 लाख रुपये (प्रत्येक को 2 लाख रुपये) व 4 किसानों को अंग-भंग होने पर 85 हजार रुपये के चैक वितरित किये गये। इस अवसर पर समिति के प्रशासक एसडीएम अवि गर्ग,सचिव सुनील गोदारा एवं कृषक उपस्थित थे।