48 गौशालाओं हेतु 7 करोड़ 69 लाख 86 हजार रुपये सहायता स्वीकृत
जिला गोपालन समिति की आयोजित बैठक में
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में जिला गोपालन समिति की आयोजित बैठक में गौ संरक्षण एवं संवर्धन निधि नियम अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय चरण में माह जनवरी, फरवरी, मार्च, 2020 के लिए 48 गौशालाओं के 18 हजार 950 बड़े तथा 4 हजार 870 छोटे गौवंश हेतु कुल 7 करोड़ 69 लाख 86 हजार रुपये सहायता राशि स्वीकृत की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि पूर्व में 70 गौशालाओं के कुल 24 हजार 427 गौवंश पशुओं के लिए 7 करोड़ 92 लाख 52 हजार 200 रुपये का अनुमोदन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पूर्व की 70 गौशालाओं के बिल बाउचर 13 जून, 2020 तक लिये जायेंगे तथा 48 गौशालाओं के बिल बाउचर 21 जून, 2020 तक संयुक्त निदेशक कार्यालय (पशुपालन) चूरू में जमा करवाये जा सकेंगे। संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरबड़ ने बताया कि गौशालाओं को व्यक्तिगत रुप से दूरभाष पर बिल बाउचर जमा करवाने के लिए संबंधित तहसीलदार को सूचना दी जा रही है। उन्होंने कहा है कि सभी गौशाला पदाधिकारी सूचना अनुसार ही निर्धारित तिथि को बिल बाउचर कार्यालय में जमा करावें एवं लॉकडाउन नियमों की पालना करते हुए सहायता भुगतान की कार्यवाही में आनश्यक सहयोग प्रदान करें।