भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित
झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर मान नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आज प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार , भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर सांसद नरेंद्र कुमार ने बोलते हुए कहा कि वर्तमान में देश संकट के समय से गुजर रहा है लेकिन विपक्ष आज के समय भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा है। प्रवासी मजदूरों के मामले में राज्यों की सीमा पर भी राजनीति की जा रही है। वहीं सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के प्लान पर बोलते हुए कहा कि इसके अंदर किसानों के लिए भी माकूल व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही भारत देश में निर्मित चीजें भारतीयों को आसानी से उपलब्ध हो इस पर भी जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने प्रधानमंत्री के अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए वर्तमान में 20 लाख करोड़ का पैकेज घोषित किया गया है। उसको लेकर केंद्र सरकार के विजन को स्पष्ट करते हुए इसमें किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्टेप बाई स्टेप बताया कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा वैश्विक संकट के दौरान लोगों को उबारने के लिए जो विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं। ऋणों के अंदर दी जाने वाली छूट, साथ ही छोटे व्यापारियों, स्थानीय दुकानदारों को लाभ मिले इसके द्वारा सरकार के द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं उनके बारे में भी बताया। वर्तमान काल में कई स्थानों पर भुगतान में लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं वहां पर डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सन 2020 -21 के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए विशेष उपायों पर प्रकाश डाला तथा भारत में रोजगार के अवसर कैसे उत्पन्न होंगे इसके बारे में भी केंद्र की नीति से अवगत करवाया ।