झुंझुनू जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर आज कलेक्ट्रेट के बाहर सर्व भार्गव एकता संघर्ष समिति एवं सर्व समाज की विभिन्न संस्थाओं के द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में राजस्थान के नागौर जिले के गांव सांवराद के 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के सभी दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि सांवराद में 23 दिसंबर 2019 को लगभग 7:00 बजे नाबालिग घर से बाहर खेल रही थी। उसी समय भवानी पुत्र परमेश्वर ढोली व जसवंतगढ़ निवासी उसकी मासी का लड़का एवं पवन कुमार पुत्र भंवर लाल मेघवाल, भागीरथ पुत्र भंवरलाल मेघवाल निवासी सांवराद ने बच्ची को उठाकर गांव के बाहर सुनसान जगह ले गए। जहां पर चारों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया उसके बाद बेहोश होने पर उसे मृत समझकर वहां छोड़कर भाग गए। ज्ञापन में बताया गया कि पीड़िता के काफी समय तक घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश शुरू की गई तो गांव की तलाई के पास बेहोशी की हालत में हालत में मिली। अपराधियों के डर से रात में घर में ही रखा गया। सुबह लाडनू के चिकित्सालय में भर्ती करवाकर पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल करवाया गया। तत्पश्चात एफ आई आर दर्ज करवाई गई। इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मुख्य अपराधी अभी भी फरार है इस अवसर पर सैकड़ों समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ फांसी की सजा की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में देवीदत्त भार्गव, संजय भार्गव, राजवान भार्गव, बजरंगलाल, नन्दलाल, विकास भार्गव अर्जुन भार्गव सहित अनेक युवा उपस्थित थे।