झुंझुनूताजा खबर

यूको बैंक के स्थापना दिवस पर किया समारोह आयोजित

आशा का झरना में आयोजित कार्यक्रम में पांच मेज व पांच कुर्सी बैंक की तरफ से भेंट

झुंझुनूं, यूको बैंक शाखा झुंझुनूं के शाखा प्रबंधक आनंद यादव ने कहा कि बैंक और ग्राहक का सम्बन्ध सौहार्दपूर्ण होना अत्यन्त आवश्यक है। वे आज सोमवार को पूरे भारत में यूको बैंक के स्थापना दिवस के अन्तर्गत स्थानीय यूको बैंक की शाखा में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूको बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 को स्व. जीडी बिड़ला ने कलकत्ता में की थी जिसकी पूरे भारतवर्ष में 3300 से ज्यादा शाखाएं है व 2900 से ज्यादा एटीएम है। भारत के समस्त शहरों, राज्यों व कस्बो में इसकी शाखाएं है तथा विदेशों में हागंकॉग, मलेशिया, सिंगापुर, इगलैण्ड आदि में भी शाखाएं है। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं शाखा की स्थापना 27 दिसम्बर 1982 को हुई थी तथा इस शाखा ने 37 वर्ष पूरे कर लिये है। उन्होंने इस शाखा में जमाएं है व एडवांस के बारे में भी बताया। समारोह को बैंककर्मी जीतेश ज्वाला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छी सेवाओं के कारण यह बैंक निरन्तर प्रगति की और बढ़ रहा है जो बड़ा सुखद है। पुनित अहलावत ने बैंको में अब तक हुए बदलावों के बारे में भी बताया। इससे पूर्व दोपहर को स्थानीय आशा का झरना में आयोजित कार्यक्रम में पांच मेज व पांच कुर्सी भी बैंक की तरफ से भेंट की गयी तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

Related Articles

Back to top button