जांच के लिए खाद्य वस्तुओं के लिए दस सैम्पल
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन को शुद्ध खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले में बुधवार को रींगस क्षेत्र में कार्रवाई कर 110 किलो अवधि पार खाद्य सामग्री नष्ट करवाई गई। वहीं जांच के लिए खाद्य वस्तुओं के दस सैम्पल लिए गए। सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने बताया विभाग की टीम ने बुधवार को रींगस क्षेत्र के मैसर्स श्याम आइसक्रिम, लक्की आइसक्रीम से आईस केन्डी, मैसर्स गोपाल अग्रवाल ग्रीन गोल्ड केम्पस के यहां से धनिया, मैसर्स श्याम भोजनालय एण्ड रेस्टोरेंट के यहां से मिर्च पाउडर, मैसर्स जैन ब्रदर्स के यहां से गुड, मैसर्स श्याम भोजनालय एण्ड रेस्टोरेंट के यहां से रिफाइण्ड सोयाबिन तेल, मैसर्स श्री श्याम रसगुल्ला भंडार के यहां से रसगुल्ला, मैसर्स उमेश कुमार बुडानिया के यहां से मावा पेड, मैसर्स राजेश रेस्टारेंट के यहां से मावा पेडा, मैसर्स पंजाबी पंसारी एण्ड किराणा स्टोर रींग से चाय का सैम्पल लिया। विभाग की टीम ने बुधवार को खाद्य वस्तुओं के दस सैम्पल लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया, महमूद अली तथा नंदराम मीणा की टीम ने श्री श्याम रसगुल्ला भंडार के यहां से अविध पार मिले 26 किलो बीकानेरी भूजिया, 48 किलो सोन पापडी, दो किलो स्वीट सुपारी, 32 किलो रसगुल्ला और दो किलो चना के्रेकर सहित 110 किलो अवधि पार सामग्री नष्ट करवाई। साथ ही दुकानदारों को शुद्ध व ताजा खाद्य सामग्री रखने के लिए पाबंद किया।