चिकित्साताजा खबरसीकर

सोनोग्राफी की दो मशीनें सील, नौ सेंटरों का निरीक्षण

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजीव ढाका ने किया निरीक्षण

सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है। अभियान के तहत प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा जिले के सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में संचालित सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण कर फार्म एफ, एक्टिव टेंकर, मशीन की स्थिति और गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजीव ढाका ने बुधवार को जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक नंदलाल पूनिया के साथ जिले के नौ सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दो सोनोग्राफी मशीनें सभी सील की है। आरसीएचओ डाॅ ढाका ने लोसल में संचालित तीन, दांतारामगढ में दो, खाटूश्यामजी में दो, पलसाना में संचालित दो सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक नहीं होने पर श्री कृष्णा हाॅस्पिटल दांता और जाखड हाॅस्पिटल पलसाना की मशीन को भी सील किया गया है।

Related Articles

Back to top button