शुद्व के लिए युद्व अभियान: चिकित्सा विभाग की टीम ने सीकर शहर मे की कार्रवाई
सीकर, शुद्व के लिए युद्व अभियान के तहत शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने सीकर शहर में कार्रवाई की। इस दौरान मिलावट की आशंका पर 12 लीटर घी जब्त किया गया। वहीं खाद्य वस्तुओं के चार सैम्पल लिए गए।
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। एफएसओ रतन गोदारा और मदन बाजिया ने सीकर शहर में किराना व मिठाई की दुकानों पर जाकर खाद्य वस्तुओं की जांच की और सैम्पल लिए। साथ ही न्यू जोगानी एंड कम्पनी के यहां से मिलावट की आशंका पर 12 लीटर कृष्णा घी के 24 डिब्बे जब्त किए गए। साथ ही घी के दो, मावा पेडा व मावा बर्फी का एक एक सैम्पल लिया गया। सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।