चुरूताजा खबर

चूरू कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लक्ष्मण सिंह चौधरी को भी राज्य स्तरीय पुरस्कार

चूरू, 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को राज्यपाल कलराज मिश्र के मुख्य आतिथ्य में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में चूरू के जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रेमसिंह मेहरा एवं मुख्य सचिव डॉ निरंजन आर्य ने सिहाग को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता, निर्वाचन विभाग के स्टेट आइकन शताब्दी अवस्थी आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान चूरू जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट ने जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लक्ष्मण सिंह चौधरी को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया। राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन विभाग के निर्धारित मानदंडों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ संपन्न करवाए जाने पर यह पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। इस दौरान एसीईओ धीरज सिंह गुर्जर आईएएस, एसडीएम राहुल सैनी, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, वाटरशेड एसई आनंद सिंह गहलोत, नायब तहसीलदार पृथ्वीसिंह मौर्य, अमर सिंह मांझू, डॉ जेबी खान, मो. जावेद खान सहित अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम में राज्यपाल एवं अतिथियों ने एनवीडी पोस्टर का विमोचन किया तथा सभी को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई।

Related Articles

Back to top button