झुंझुनूं, जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने सेठ मोतीलाल कॉलेज में बनाए गए ईवीएम के स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जानकारी ली। इसके अलावा ड्यूटी रजिस्टर की जांच की। साथ ही वहां सुरक्षा में लगाए गए पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए।